December 14, 2025
# Tags
#Blog #Analytics #Candidates #Events #Haridwar #Lifestyle #People #politics #Proceeding #Tech news

गरीबों के सहारे बने सपा कार्यकर्ता दीपू चौहान, जनता में बढ़ रहा लगाव।।

गरीबों के सहारे बने सपा कार्यकर्ता दीपू चौहान, जनता में बढ़ रहा लगाव।।

 

दिनांक : 02/10/2025

विशेष संवाददाता : अभिषेक यादव 

 

कन्नौज। विधानसभा क्षेत्र 196 छिबरामऊ के वरिष्ठ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता दीपू चौहान इन दिनों क्षेत्र की राजनीति और सामाजिक सरोकारों में खासा चर्चित नाम बने हुए हैं। मूल रूप से पेशे से एक शिक्षक होने के बावजूद चौहान ने अपनी सैलरी का बड़ा हिस्सा गरीब और जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित कर दिया है। यही वजह है कि आज क्षेत्र की जनता उन्हें केवल नेता नहीं बल्कि बेटा, भाई और चाचा के रूप में देखती है।

 

सूत्रों के अनुसार, दीपू चौहान लगातार पीडीए पंचायत के तहत जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। वे न केवल क्षेत्र की समस्याओं को सुनते और हल करने की कोशिश करते हैं बल्कि लोगों के दुख-दर्द में भी बराबरी से शामिल होते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चौहान ने समाजवादी पार्टी का झंडा थामकर उसे जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है। उनकी सक्रियता और मिलनसार स्वभाव के चलते सपा का जनाधार क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है।

 

आगामी त्योहारों को देखते हुए भी उन्होंने गरीब और वंचित परिवारों को घरेलू आवश्यक सामग्री पहुंचाने का संकल्प लिया है। यह पहल चौहान ने अपनी व्यक्तिगत आय से की है, ताकि किसी गरीब का त्योहार फीका न पड़े। लोगों का कहना है कि वे बिना किसी लोभ-लालच के केवल सेवा भाव से मदद करते हैं। यही कारण है कि गरीब तबके से लेकर मध्यम वर्ग तक में उनके प्रति अपनापन लगातार बढ़ता जा रहा है।

 

क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि चौहान राजनीति में रहकर भी केवल वोट की राजनीति नहीं करते, बल्कि मानवता और सेवा को सबसे ऊपर रखते हैं। उनकी छवि अब एक समाजसेवी के रूप में उभर रही है, जिसने गरीबों और वंचितों के लिए हमेशा अपने घर के दरवाजे खुले रखे।

 

बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी चौहान के अच्छे रिश्ते हैं। यही वजह है कि पार्टी के भीतर भी उनकी सक्रियता और कार्यशैली की सराहना की जा रही है। जनता के बीच उनकी लोकप्रियता ने सपा को क्षेत्र में मजबूती देने का काम किया है।

 

दीपू चौहान का सरल स्वभाव, मददगार छवि और लगातार क्षेत्र में सक्रियता उन्हें आम नेता से अलग पहचान दे रही है। शायद यही वजह है कि आज हर वर्ग के लोग उन्हें अपने करीब महसूस करते हैं और उनके साथ मजबूती से खड़े दिखाई देते हैं।

 

रिपोर्ट : न्यूज़ हरिद्वार संवाददाता

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *