नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान — वीडियो जारी कर बताया: ₹3000 में निजी वाहनों को 200 टोल पर सालभर फ्री एंट्री
दिल्लीः देशभर के निजी वाहनधारकों को अब हर रोज़ टोल टैक्स देने की जरूरत नहीं। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्वयं एक वीडियो जारी कर यह ऐतिहासिक घोषणा की है —
> “अब केवल ₹3000 में सालभर के लिए 200 टोल प्लाज़ा से फ्री एंट्री मिलेगी। यह सुविधा आम लोगों की सहूलियत और ईंधन बचत के लिए लाई गई है।”
पहले रिपोर्ट्स में 100 टोल प्लाज़ा तक सीमित यह योजना अब बढ़ाकर 200 टोल पर लागू कर दी गई है। यानी एक पास, पूरे साल, 200 बार फ्री सफर — वो भी पूरे भारत में!
इस पास को FASTag सिस्टम से जोड़ा जाएगा, जिससे टोल पर रुकने की जरूरत नहीं होगी और ट्रांज़ेक्शन पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी रहेगा।
यह योजना सिर्फ निजी वाहनों के लिए है — यानी कमर्शियल गाड़ियाँ और ट्रक इसमें शामिल नहीं होंगे।
गडकरी जी ने अपने वीडियो में कहा:
> “हमारा उद्देश्य जनता को राहत देना है, हर महीने हजारों रुपए टोल में खर्च होते हैं, अब यह बोझ घटेगा।”
आम जनता ने इस घोषणा को “जन-हितैषी और स्मार्ट गवर्नेंस का उदाहरण” बताया है। सोशल मीडिया पर इस फैसले की काफी सराहना हो रही है।
फायदे एक नजर में:
- ₹3000 में सालभर 200 टोल फ्री
- केंद्रीय मंत्री ने वीडियो जारी कर दी जानकारी
- सुविधा केवल निजी वाहनों को
- FASTag से लिंक किया जाएगा पास
- समय, ईंधन और पैसे — तीनों की बचत

































































































































































































































































