September 12, 2025
# Tags
#Analytics #Blog #Feature #Ganga #Haridwar #Indian army #politics #Proceeding #Sadhu sant #Tech news

हरिद्वार में फूटा जनआक्रोश: संत समाज और हिंदू रक्षा सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ खोला मोर्चा।

हरिद्वार। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच अब संत समाज और हिंदू रक्षा सेना खुलकर पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतर आई है। शनिवार को हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक पर संत महात्मा, महामंडलेश्वरों और कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

स्वामी प्रबोधानंद गिरी – राष्ट्रीय अध्यक्ष, हिंदू रक्षा सेना, वरिष्ठ महामंडलेश्वर

 

प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान का झंडा जलाया गया और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए गए। संतों का कहना था कि अब चुप बैठने का समय नहीं, बल्कि आर-पार की लड़ाई का वक्त आ गया है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि भारत सरकार decisive action ले और पाकिस्तान को नक्शे से मिटाने की दिशा में ठोस कदम उठाए।

इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई हिंदू रक्षासेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने की। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि आवश्यकता पड़ी तो हिंदू रक्षासेना का हर कार्यकर्ता सीमा पर जाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि यह केवल विरोध नहीं बल्कि अब जनआंदोलन की शुरुआत है।

हिन्दू रक्षासेना प्रभारी मोती बाबा गिरी

 

मौके पर भारी भीड़ उमड़ी और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल तैनात रहे।
विरोध में हिंदू रक्षासेना के प्रभारी मोती बाबा गिरि, प्रदेश अध्यक्ष लकी वर्मा, उपाध्यक्ष अमित वर्मा, महामंत्री कमल बिरला, जिला अध्यक्ष लकी राठौर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बड़ा सवाल:
क्या केंद्र सरकार इस तीव्र आक्रोश को गंभीरता से लेगी?
क्या पाकिस्तान को मिलेगा माकूल जवाब?

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *