अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा हरिद्वार एवं श्री यादव समिति रानीपुर हरिद्वार द्वारा।।

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा हरिद्वार एवं श्री यादव समिति रानीपुर हरिद्वार द्वारा।।
संवाददाता : विजय यादव न्यूज़ हरिद्वार
आज दिनांक 31/08/2025 सेक्टर 4 बी एच ई एल में
रेजांगला रज कलश यात्रा का स्वागत का कार्यक्रम
यादव समाज की रेजांगला कलश यात्रा पूरे भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतों से होते हुए आज उत्तराखंड के हरिद्वार मैं पहुंची है । इस कार्यक्रम मैं हरिद्वार जनपद के सैकड़ों यादव साथी उपस्थित रहे । 1962 मैं शहीद हुई 120 यादव रणबांकुरे सैनिकों की शहादत को नमन किया और सेना में उनके अदम्य साहस और विषम परिस्थितियों में उनके द्वारा भारत माता की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी गई उनकी शहादत को नमन किया । अखिल भारतवर्ष यादव महासभा के प्रदेश महासचिव आसाराम यादव जी ने बोला कि देश मैं जब जब युद्ध की स्थिति उत्पन्न हुई यादव समाज के वीर सपूतों ने अदम्य साहस का परिचय दिया अपना बलिदान दिया । आज संपूर्ण भारत का यादव समाज उन वीर सैनिकों के शहादत के सम्मान के लिए अहीर रेजिमेंट की मांग की ।
इस कार्यक्रम में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के दिनेश यादव ( महासचिव) प्रवीण यादव (सचिव) उत्तराखंड के संयोजक कामेश्वर यादव , आशाराम यादव, हरि यादव , घनश्याम यादव, गुलाब यादव, अनिल यादव , सुघर यादव , कृष्ण कुमार यादव , बी एल यादव , विजय यादव , प्रमोद यादव , इंद्रजीत यादव , हरिद्वारी यादव , संतोष यादव, आशीष यादव , चंद्रशेखर यादव , डॉक्टर प्रवीण यादव , डॉक्टर राज कुमार यादव, मनीष यादव ,