हरिद्वार : ग्रामीणों को मिली वित्तीय सशक्तिकरण की नई राह, SBI ने लगाया समावेशन कैंप
SBI ने लगाया समावेशन कैंप
हरिद्वार,वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने की दिशा में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राम पंचायत टिहरी विकास नगर, हरिद्वार में वित्तीय समावेशन सैचुरेशन कैंप का आयोजन किया। इस पहल को स्थानीय लोगों ने सराहनीय कदम बताते हुए व्यापक समर्थन दिया।
कैंप में ग्रामीणों को री-केवाईसी प्रक्रिया, डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव, नामांकन प्रक्रिया और सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं — प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), अटल पेंशन योजना (APY) और प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) — के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पात्र लोगों के खाते मौके पर ही अपडेट किए गए और उन्हें संबंधित योजनाओं में नामांकित भी किया गया।

इस अवसर पर सुश्री दीप्ति अग्रवाल, बैंक लोकपाल (RBI), श्री धीरज अरोड़ा, सहायक महाप्रबंधक (RBI), श्री दिनेश कुमार गुप्ता, लीड जिला प्रबंधक हरिद्वार एवं श्रीमती नीलिमा, प्रबंधक (SBI) मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने इस पहल को बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि बैंक की यह मुहिम न केवल उन्हें आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाएगी, बल्कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ भी सीधे तौर पर दिलाएगी।


































































































































































































































































🔑 ✉️ New Message: 1.65 BTC from user. Accept transfer => https://graph.org/ACTIVATE-BTC-TRANSFER-07-23?hs=9547e0c02ff9647adcaee58c6632fd03& 🔑
03rd Sep 2025pxb49u