September 12, 2025
# Tags
#Analytics #Blog #Breakfast #Business #Crime #Dehradun #Firing #Food #Ganga #Haridwar #Lifestyle #People #PM yojana #Police #politics #Recipes #Roorkee #Tech news #world #कलियर #कार्यवाही #पुलिस #पॉयलेट बाबा आश्रम #प्रशाशन #रानीपुर विधानसभा #सुरक्षा

हिंदू विरोधी हिंसा के विरुद्ध हिंदू रक्षा सेना की हुंकार — पाक का पुतला दहन, श्रद्धांजलि सभा में जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता

हरिद्वार: हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ एकजुटता का संदेश, हिन्दू रक्षा सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्र से की सख्त कार्रवाई की मांग की है

हाल ही पहलगाँव में हुए आत्मघाती हमले में मारे गए निर्दोष हिंदुओं की आत्मा की शांति हेतु हिंदू रक्षा सेना द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान पाकिस्तान का पुतला दहन कर राष्ट्र विरोधी शक्तियों के खिलाफ कड़ा संदेश भी दिया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहेप्रदेश प्रभारी मोती बाबा गिरी जी,प्रदेश अध्यक्ष लकी वर्मा,उपाध्यक्ष अमित वर्मा,महामंत्री कमल बिरला,जिला अध्यक्ष लकी राठौर

सहित बड़ी संख्या में समर्पित कार्यकर्ता और संत समाज के प्रतिनिधि।

राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ मुण्डलेश्वर प्रबोधानंद गिरी जी महाराज ने कहा:

“अब समय आ गया है जब केंद्र सरकार को पाकिस्तान और बंगाल में हो रहे हिंदू नरसंहारों के खिलाफ सीधी सैन्य कार्रवाई करनी चाहिए। यह सिर्फ राजनीतिक मुद्दा नहीं, यह धर्म और अस्तित्व का सवाल है।”

अत्याचार — बढ़ती घटनाएं, गहराती चिंता

 

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, 2024 में हिंदू युवाओं पर धार्मिक आधार पर हमलों में 18% की वृद्धि देखी गई। विशेषकर पश्चिम बंगाल, केरल, और कश्मीर जैसे संवेदनशील इलाकों में युवाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है — जबरन धर्मांतरण, झूठे मुकदमे, और खुली हिंसा अब आम हो चली है।

हिंदू रक्षा सेना ने इन मुद्दों को सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक मुखर रूप से उठाया है और युवाओं को आत्मरक्षा, संगठन और राष्ट्र सेवा के लिए संगठित किया है।

 

गुरुजनों को जोड़ने का प्रयास

सभा में यह भी बताया गया कि रक्षा सेना का उद्देश्य संत समाज को एक मंच पर लाकर एक निर्भीक हिंदू नेतृत्व खड़ा करना है, जो न केवल प्रतिक्रिया करे बल्कि पूर्व-रक्षा की नीति अपनाए।

हिंदू रक्षा सेना की अपील

अंत में प्रदेश अध्यक्ष लकी वर्मा ने कहा:

“यह लड़ाई किसी पार्टी की नहीं, हर उस युवक की है जो हिंदू होकर इस राष्ट्र की रक्षा करना चाहता है। हिंदू समाज को अब मौन नहीं रहना चाहिए।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *