इंटर एकेडमी फुटबॉल टूर्नामेंट: अचीवर्स ने पेनल्टी शूटआउट में जीता खिताब।
🔴 इंटर एकेडमी फुटबॉल टूर्नामेंट: अचीवर्स ने पेनल्टी शूटआउट में जीता खिताब
— फाइनल में BFFC को 5-4 से हराया, शानदार प्रदर्शन
दिनांक : 07/12/2025


विशेष संवाददाता : विजय यदुवंशी 9756473272
हरिद्वार। अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड में 04 दिसंबर से शुरू हुए इंटर एकेडमी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला देर रात रोमांच के साथ संपन्न हुआ। मुकाबले में अचीवर्स स्पोर्ट्स एकेडमी ने BFFC एकेडमी को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
इस मेगा टूर्नामेंट का उद्घाटन स्कूल के डायरेक्टर नितिन अहलूवालिया ने किया। प्रतियोगिता में हरिद्वार की 08 प्रमुख फुटबॉल अकादमियों ने हिस्सा लिया, जिनमें वेजिटेरियन क्लब, रोशनबाद-A, ग्लोरी FC, अचीवर्स स्पोर्ट्स एकेडमी, BHEL FC, BFFC एकेडमी और रोशनबाद-B शामिल रहीं।
फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया। निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई, जिसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा और अचीवर्स ने 5-4 से जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट की विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार जिला भाजपा उपाध्यक्ष लव शर्मा और अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल एस. सरकार ने प्रदान किए।
मुख्य अतिथि लव शर्मा ने कहा कि खेल व्यक्ति को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के साथ-साथ मानसिक व भावनात्मक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार उत्तराखंड में खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को विश्वस्तरीय बनाने के लिए कार्य कर रही है ताकि खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
इस अवसर पर प्रिंसिपल एस. सरकार ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल आत्मविश्वास और अनुशासन बढ़ाते हैं तथा समाज में एक सकारात्मक पहचान बनाने का माध्यम बनते हैं। उन्होंने सभी छात्रों से पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को जीवन में स्थान देने की अपील की।
आयोजन के दौरान अचीवर्स स्पोर्ट्स एकेडमी के मैनेजर लोकेश सैनी, मोहित कीर्थल, कोच कुणाल कार्की और पंकज बागड़ी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : न्यूज़ हरिद्वार संवाददाता


































































































































































































































































