अहीर-रेजिमेंट-प्रदर्शन- दिल्ली के जंतर-मंतर पर जंतर-मंतर
जंतर-मंतर पर रेजांगला रज कलश यात्रा का समापन, अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर देशभर से जुटे यादव समाज के लोग
दिनांक 18/11/25
विशेष संवाददाता : विजय यादव
अहीर-रेजिमेंट-प्रदर्शन-जंतर-मंत
दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज रेजांगला रज कलश यात्रा के समापन अवसर पर अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर देशभर से यादव समाज के हजारों लोग इकट्ठा हुए। ऐतिहासिक रेजांगला युद्ध के वीरों को नमन करने और अहीर रेजिमेंट की स्वतंत्र पहचान की मांग को लेकर यह विशाल प्रदर्शन हुआ।
दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज रेजांगला रज कलश यात्रा के भव्य समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अहीर रेजिमेंट की स्थापना की मांग को लेकर पूरे देश के विभिन्न राज्यों से यादव समाज के लोग भारी संख्या में पहुंचे। कार्यक्रम में रेजांगला युद्ध के शौर्य और गाथा को याद करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर रेजांगला का ऐतिहासिक युद्ध लड़ने और भारत की जीत सुनिश्चित करने वाले कैप्टन रामचंद्र यादव की वीरता का भी स्मरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेजांगला कार्यक्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वप्न कुमार घोष ने की, जबकि राष्ट्रीय महासचिव दिनेश कुमार यादव और कार्यक्रम के संयोजक सत्य प्रकाश यादव भी मंच पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम में देशभर से यादव समाज के लोगों ने पहुंचकर अहीर रेजिमेंट की मांग को जोरदार तरीके से उठाया। वक्ताओं ने कहा कि रेजांगला युद्ध में अहीर सैनिकों ने जिस बहादुरी का परिचय दिया, उसके सम्मान में एक स्वतंत्र अहीर रेजिमेंट का गठन आवश्यक है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह मांग वर्षों से उठाई जा रही है और सरकार को इस पर गंभीरता से निर्णय लेना चाहिए।
इसी कड़ी में देवभूमि उत्तराखंड, विशेषकर हरिद्वार से भी बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हरिद्वार से आए प्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से शामिल थे—
रेजांगला कार्यक्रम के संरक्षक एवं समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष यादव
रेजांगला कार्यक्रम उत्तराखंड संयोजक कामेश्वर यादव
कार्यक्रम संरक्षक एवं लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव
उत्तराखंड प्रदेश सचिव आसाराम यादव
हरिद्वार जिला अध्यक्ष हरि श्याम यादव
प्रिंस यादव, श्रीमती रेखा यादव, महेंद्र यादव, इंद्रजीत यादव, अजय प्रताप यादव, सुबोध यादव, विपिन यादव सहित अनेक समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।
सभी वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि अहीर रेजिमेंट की मांग सिर्फ एक सैन्य इकाई का गठन नहीं, बल्कि ऐतिहासिक न्याय और वीर यादव सैनिकों के बलिदान का सम्मान है। अंत में अहीर रेजिमेंट की मांग के समर्थन में जोरदार नारे लगाए गए और इस आंदोलन को आगे और मजबूत रूप से बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
रिपोर्ट : न्यूज़ हरिद्वार संवाददाता


































































































































































































































































