December 14, 2025
# Tags
#Blog #Analytics #Basketball #Boycott #Breakfast #Business #Candidates #Cheese #Chief minister #Congress #CookBook #Cricket #Crime #Dehradun #Dessert #Dinner #DM #Education #Events #Fashion #Feature #Firing #Football #Ganga #Haridwar #Indian army #Lifestyle #People #Plane crash #PM yojana #Police #Proceeding #Recipes #RERA #Roorkee #Rugby #Sadhu sant #School #Space #Sports #Stricks #Swiming #Tennis #world #Yatra #कलियर #कार्यवाही #खनन #पुलिस #पॉयलेट बाबा आश्रम #प्रशाशन #बिज़नेस #भाजपा #रानीपुर विधानसभा #रुड़की #श्रधांजलि #सुरक्षा

HRDA के डी.एस. रावत पर दीपावली से पहले बड़ा झटका — फर्जी कॉलोनी घोटाले में विभाग ने संज्ञान लिया

 

आईपीएस सोनिका की तैनाती के बाद विभाग ने हड़कंप मचाया, लंबे समय से शिकायतों वाले अधिकारियों पर कार्रवाई का संदेश

हरिद्वार,  विकास प्राधिकरण में लंबे समय से पदस्थ सहायक अभियंता देवेंद्र सिंह रावत पर दीपावली से पहले बड़ी कार्रवाई हुई है। विभाग ने उनके पद के दुरुपयोग और बिल्डरों के साथ मिलीभगत के संज्ञान में आते ही कदम उठाया।

सूत्रों के अनुसार, डी.एस. रावत ने लंबे समय से उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की और फर्जी कॉलोनियों की बिक्री में भागीदारी निभाई। खासकर शुभम सिटी प्रकरण में उनका नाम लगातार सामने आ रहा था।

प्रमोद चौधरी, जो शुभम सिटी से पलायन कर चुके हैं और भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं, ने बताया कि उनका नक्शा भी डी.एस. रावत के द्वारा पास किया गया था। उन्होंने सवाल उठाया कि जब विभाग ने नोटिस चिपका कर कॉलोनी को 143 के तहत ध्वस्त किया, तो अवैध कॉलोनी में नक्शा स्वीकृत कैसे हुआ।

सूत्रों के अनुसार, विभाग ने उनकी शिकायतों को गंभीरता से लिया और डी.एस. रावत के खिलाफ कार्रवाई की। कहा जा रहा है कि डी.एस. रावत काफी समय से अपने पद पर थे और अधिकारी और आम जनता की बातों को अनसुना करते थे। इस कारण दीपावली के अवसर पर कार्रवाई की गई।

एचआरडीए वीसी के पद पर आईपीएस सोनिका की तैनाती के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्र बताते हैं कि अब विभाग लगातार ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर रहा है, जिनके खिलाफ लंबे समय से शिकायतें आ रही थीं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई करना जरूरी है, जिन्होंने प्राधिकरण की छवि को धूमिल किया

इससे पहले, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में भी ऐसे ही मामलों में कार्रवाई हुई थी, जब अधिशासी अभियंता अमित कादियान को 8 साल बाद पद से हटाया गया।

सूत्रों का मानना है कि यह कार्रवाई कहीं न कहीं शुभम सिटी में हो रहे बिल्डरों के साथ मिलीभगत और फर्जी कॉलोनी घोटाले के चलते हुई है। जनता और अधिकारियों ने इसे सही कदम बताया है, और विभाग ने यह संदेश दिया है कि किसी भी अधिकारी को लंबे समय तक दुरुपयोग करने का अवसर नहीं मिलेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *