वाल्मीकि जयंती पर उत्तराखंड सरकार ने किया समाज का अपमान” — विधायक रवि बहादुर का बड़ा बयान, बोले जनता अब बदलाव चाहती है।।
“वाल्मीकि जयंती पर उत्तराखंड सरकार ने किया समाज का अपमान” — विधायक रवि बहादुर का बड़ा बयान, बोले जनता अब बदलाव चाहती है।।
दिनांक : 07/10/2025
विशेष संवाददाता: विजय यादव
हरिद्वार ।
ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने वाल्मीकि जयंती के अवसर पर समाज को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संत वाल्मीकि जैसे महापुरुषों का सानिध्य हर किसी को नसीब नहीं होता। उन्होंने कहा कि संत वाल्मीकि ने समाज को ज्ञान, समानता और मानवता का जो संदेश दिया, वही आज भी अंधकार में प्रकाश की किरण है। उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर ही समाज आगे बढ़ सकता है।
लेकिन इस पावन अवसर पर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने उत्तराखंड की धामी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह दुखद है कि केंद्र सरकार ने वाल्मीकि जयंती पर अवकाश घोषित किया, मगर राज्य सरकार ने उस आदेश का पालन तक नहीं किया। उन्होंने कहा — “यह केवल एक छुट्टी का मामला नहीं, बल्कि वाल्मीकि समाज के सम्मान से जुड़ा प्रश्न है। राज्य सरकार का यह रवैया समाज का सीधा अपमान है।”
विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने कहा कि भाजपा सरकार की संवेदनहीनता अब जनता के सामने उजागर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार न तो गरीबों की सुन रही है, न ही बेरोजगारों और पिछड़े वर्गों के लिए कोई ठोस नीति बना पा रही है। “धरातल पर विकास नाम की कोई चीज नहीं बची, जनता अब परिवर्तन चाहती है,”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर वाल्मीकि समाज समेत सभी वर्गों के उत्थान के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। “हम समाज के हर उस व्यक्ति के साथ खड़े हैं, जो सम्मान, समान अवसर और न्याय की उम्मीद रखता है,”
इस अवसर पर मौजूद समाज के लोगों ने विधायक के विचारों का जोरदार समर्थन किया। वाल्मीकि जयंती पर संत वाल्मीकि की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
समाज को एकता और संत वाल्मीकि के आदर्शों पर चलने का संकल्प किया ।
रिपोर्ट: न्यूज़ हरिद्वार संवाददाता

































































































































































































































































