December 14, 2025
# Tags
#Analytics #Blog #Chief minister #Crime #DM #Haridwar #People #Police #politics #Proceeding #Tech news #कार्यवाही #पुलिस #प्रशाशन

ज्वालापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 09 युवक गिरफ्तार।।

ज्वालापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 09 युवक गिरफ्तार।।

 

ऑपरेशन लगाम” के तहत सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश नाकाम।।

विषेश संवाददाता : विजय यादव 

दिनांक : 01/10/2025

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने सोमवार को ऑपरेशन लगाम के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई करते हुए 09 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि ये युवक गली-मोहल्लों में समूह बनाकर सोशल मीडिया पर रील बनाने, मोबाइल फोन से विवाद करने और आपसी झगड़े की स्थिति पैदा कर क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे। आमजन की लगातार शिकायतों के बाद पुलिस ने इन पर शिकंजा कसा।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुन्दन सिंह राणा ने विशेष टीम गठित की। टीम ने क्षेत्र में गश्त व निगरानी बढ़ाते हुए सोमवार को कार्रवाई की और 09 युवकों को शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका के आधार पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि इन युवकों को पहले समझाने-बुझाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन बार-बार चेतावनी देने के बावजूद वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए।

 

पुलिस ने बताया कि इन युवकों की गतिविधियों से क्षेत्र में तनाव और आपसी सौहार्द बिगड़ने की आशंका थी। उनकी हरकतों से आसपास के मोहल्लों में भी असुरक्षा और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। पुलिस ने सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी ताकि किसी भी कीमत पर क्षेत्र की शांति और कानून व्यवस्था प्रभावित न हो।

गिरफ्तार युवक इस प्रकार हैं:

1. फरहान पुत्र फरमान निवासी सोनिया बस्ती, ज्वालापुर

2. शेफ अली पुत्र फुरकान निवासी सोनिया बस्ती

3. शबनूर पुत्र स्व. नसीम निवासी सोनिया बस्ती

4. रज्जाक पुत्र अकरम निवासी मोहल्ला कस्सावान, ज्वालापुर

5. सत्तार पुत्र जुल्फान निवासी जट बहादरपुर, थाना पथरी

6. कुन्नू प्रजापति पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी पीठ बाजार, ज्वालापुर

7. अमन पुत्र मनोज निवासी पीठ बाजार, ज्वालापुर

8. आर्यन कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी मिस्सरपुर, थाना कनखल

9. कार्तिक पुत्र सुरेश निवासी लोधा मंडी, ज्वालापुर

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम:

वरिष्ठ उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार, प्रभारी चौकी रेल उपनिरीक्षक नवीन नेगी, कांस्टेबल अमित गॉड, अर्जुन चौहान, सुनील शर्मा, गणेश तोमर और रवि चौहान शामिल रहे।

 

ज्वालापुर पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि ऐसे शरारती तत्वों पर अंकुश लगना बेहद जरूरी था। पुलिस प्रशासन ने साफ कहा है कि शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

रिपोर्ट : न्यूज़ हरिद्वार संवाददाता

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *