December 14, 2025
# Tags
#Blog #Analytics #Candidates #Dehradun #Events #Feature #Lifestyle #People #politics #Proceeding #Tech news #Yatra

भगवती मां के रात्रि जागरण में भजनों पर झूमे श्रद्धालु ।।

भगवती मां के रात्रि जागरण में भजनों पर झूमे श्रद्धालु ।।

 

विशेष संवाददाता : ज्योति यादव

दिनांक : 24/09/2025

 

देहरादून : डोईवाला शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष में युवा शक्ति समिति डोईवाला की ओर से आयोजित 13 वा मां भगवती रात्रि जागरण में लोकप्रिय भजन गायको ने भजनों की प्रस्तुतियों से माहौल को धर्ममय बना दिया। देर रात तक भजनों की प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु झूमते रहे।

मंगलवार को केशवपुर बस्ती मैदान में आयोजित महारात्रि मां भगवती के रात्रि जागरण का शुभारंभ दीप प्रज्वलित के साथ किया गया, इससे एक दिन पहले श्रद्धालु मां डॉट काली देवी के मंदिर से पवित्र जोत लेकर डोईवाला पहुंचे थे, भजन गायक महेंद्र,अमित जागरण पार्टी से,सुशील मेहरा सहारनपुर से सत्तू,वीरा देहरादून से गायकों ने श्रृंखलावध भजनों की प्रस्तुतियों से माता का गुंजन व गुणगान किया। साथ ही काजल मेघा ग्रुप के कलाकारों ने भक्तिमय झांकियां प्रदर्शित कर माहौल को भक्तिमय कर दिया। बुधवार को जागरण के बाद सुबह 7:00 बजे महा आरती के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, सामाजिक कार्यकर्ता शोभित उनियाल, युवा शक्ति समिति के शुभम भारती, संजय पांडे,सभासद अमित कुमार, सभासद प्रतिनिधि अनुज कालरा,रमन पाल, नारायण, अमित, सुनील, जय

जय कश्यब,रजत आदि कार्यकर्ता में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

 

बाइट–संजय पांडे(युवा शक्ति समिति अध्यक्ष)

रिपोर्ट  : न्यूज़ हरिद्वार संवाददाता

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *