December 14, 2025
# Tags
#Blog #Analytics #Business #Candidates #Chief minister #Dehradun #DM #Events #Lifestyle #People #PM yojana #politics #Proceeding #Tech news #travel #Yatra #प्रशाशन #बिज़नेस #भाजपा

जीएसटी में बदलाव को लेकर व्यापारियों में उत्साह.

जीएसटी में बदलाव को लेकर व्यापारियों में उत्साह.

रिपोर्ट : ज्योति यादव 

दिनांक : 22/09/2025

डोईवाला देहरादून – जिस तरह से केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में बदलाव करते हुए संशोधन हुए और आम आदमी को लाभान्वित किया गया है । व्यापारी व आम नागरिक इसको लेकर उत्साहित है डोईवाला में भाजपा नगर मंडल की ओर से भाजपा विधायक बृजभूषण गैरोला के नेतृत्व में जीएसटी में हुए इस संशोधन को लेकर कार्यकर्ता स्थानीय व्यापारियों से मिले और उनके साथ अपनी खुशी का इजहार किया। विधायक मिल रोड देहरादून रोड डोईवाला रोड ऋषिकेश रोड आदि बाजारो में पहुंचे और व्यापारी से मिले व्यापारियों ने सरकार द्वारा उठाए गए इस फैसले की सराहना की और शुभकामनाएं प्रेषित की विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि जीएसटी में बदलाव से आम आदमी को तमाम समान सस्ते दामों पर मिल सकेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 140 करोड़ हिंदुस्तानियों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला ले रहे हैं त्योहारी सीजन में यह फैसला एक ऐतिहासिक फैसला है जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है भाजपा जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि जीएसटी में बदलाव को लेकर आम आदमी से लेकर व्यापारियों में उत्साह का माहौल है। इस दौरान नगर मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, मनमोहन नौटियाल व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाइट – बृज भूषण गैरोला विधायक

बाइट – राजन गोयल – सामाजिक कार्यकर्ता

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *