विधानसभा ज्वालापुर को मिली विकास की सौगात।।
विधानसभा ज्वालापुर को मिली विकास की सौगात।।
कांग्रेस विधायक इंजी. रवि बहादुर बोले– काम ही मेरी राजनीति, सिर्फ बयानबाजी नहीं।।
दिनांक : 22/09/2025
संवाददाता : विजय यादव
हरिद्वार।
ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को नई दिशा देते हुए कांग्रेस विधायक इंजी. रवि बहादुर ने सोमवार को ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर की शिव विहार और सोना विहार कालोनियों में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया। इंटरलॉकिंग टाइल से बनने वाली सड़कों का उद्घाटन विधायक ने फीता काटकर किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि “क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता है। जनता ने जो भरोसा दिया है, उसे मैं काम करके ही लौटाऊँगा।”
ग्राम राजपुर में भी सड़क निर्माण का शुभारंभ
विधायक रवि बहादुर ने ग्राम राजपुर में भी नई सड़कों का उद्घाटन किया और कहा कि ज्वालापुर क्षेत्र के अधिकांश गांवों के मार्ग जल्द ही दुरुस्त होंगे। उन्होंने कहा कि सड़कें विकास की जीवनरेखा हैं और इनके बेहतर होने से लोगों की आवाजाही आसान होगी तथा क्षेत्र की तरक्की को नया आयाम मिलेगा।
विपक्ष पर तंज– “जनता अब समझ चुकी है”
विधायक ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “कुछ लोग केवल बयानबाजी और राजनीति में व्यस्त रहते हैं। उन्हें विकास कार्यों से कोई सरोकार नहीं। जनता अब समझ चुकी है कि काम कौन कर रहा है और कौन सिर्फ भ्रम फैलाने में जुटा है।”
ग्रामीणों ने जताया आभार, मालाओं से हुआ स्वागत
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान वसीम प्रधान, नीरज चौहान, जोनी सिंह, अजमाद मोदी, राजिन्द्र चौहान, अशोक शर्मा, शक्ति सिंह, मोहित चौहान, शुभम, मनोज, संदीप चौधरी, सुमित राठौड़, दीपक राम, संतोष, जितेंद्र, रोहित सैनी, सचिन, विशाल और विकास समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया और विकास कार्यों के लिए उनका आभार जताया। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी क्षेत्र की अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
“ज्वालापुर को आदर्श विधानसभा बनाना लक्ष्य”
विधायक ने कहा कि उनकी राजनीति केवल और केवल विकास पर आधारित है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ज्वालापुर विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाना उनका लक्ष्य है और इसके लिए वह हर समय जनता के साथ खड़े रहेंगे।
👉 रिपोर्ट : न्यूज़ हरिद्वार संवाददाता


































































































































































































































































