December 14, 2025
# Tags
#Blog #Analytics #Chief minister #Congress #Crime #DM #Lifestyle #People #Police #politics #Tech news #कार्यवाही #पुलिस #प्रशाशन #भाजपा #सुरक्षा

सेंगर नदी से मिला लापता युवक का शव। परिजनों ने लगाया हत्या करो।।

सेंगर नदी से मिला लापता युवक का शव। परिजनों ने लगाया हत्या करो।।

 

परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का लगाया आरोप, कस्बे में फैली सनसनी।।

विशेष संवाददाता : विजय यादव 

इटावा (भरथना)। भरथना कस्बे में रविवार को रहस्यमयी हालातों में लापता हुए युवक शिवम यादव (22) का शव सोमवार को सेंगर नदी से बरामद हुआ। शव मिलने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि तीन–चार युवकों ने शिवम को घर से बुलाकर ले गए और उसकी हत्या कर शव नदी में फेंक दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और कस्बे में आक्रोश का माहौल है।

 

दोस्तों ने बुलाया और फिर नहीं लौटा

 

मोहल्ला गिरधारीपुरा निवासी शिवम यादव को रविवार सुबह करीब 11 बजे मोहल्ले के ही तीन–चार युवक घर से बुलाकर अपने साथ ले गए थे। परिजनों ने सोचा कि वह दोस्तों के साथ गया है, लेकिन शाम करीब चार बजे अचानक एक युवक ने सूचना दी कि शिवम ग्राम वैसौली भानपुर के पास सेंगर नदी में लापता हो गया है। यह सुनकर परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई।

 

रातभर नदी में चलता रहा सर्च ऑपरेशन

 

सूचना मिलते ही तहसीलदार दिलीप सिंह, सीओ अतुल प्रधान व प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीण तैराकों और गोताखोरों की मदद से रविवार देर रात तक नदी में शिवम की तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। सोमवार की सुबह जैसे ही सूरज निकला, दोबारा ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब 20 घंटे बाद गोताखोरों ने शिवम का शव सेंगर नदी से बरामद कर लिया। शव देखते ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

 

बहन का आरोप—भाई को मारकर नदी में फेंका

 

मृतक की बहन शिवानी यादव ने मौके पर ही आरोप लगाया कि नामजद युवकों ने उसके भाई को मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया और सबूत मिटाने के लिए शव नदी में फेंक दिया। शिवानी ने बताया कि कस्बे की एक युवती ने शिवम पर मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें वह जमानत पर था। उसी रंजिश के चलते युवकों ने यह साजिश रची और भाई की हत्या कर दी।

 

पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम

 

प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस का कहना है कि आरोप गंभीर हैं, जांच तेज कर दी गई है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

 

गांव में दहशत और गुस्सा

 

इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे कस्बे को दहला दिया है। ग्रामीणों में आक्रोश है और लोग आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। गांव के लोग कह रहे हैं कि अगर पुलिस ने कार्रवाई में ढिलाई बरती तो आंदोलन किया जाएगा।

रिपोर्ट : न्यूज़ हरिद्वार संवाददाता

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *