December 14, 2025
# Tags
#Business #Chief minister #Dehradun #DM #Education #Election #Events #Ganga #Haridwar #Indian army #People #Police #politics #Recipes #Sadhu sant #world #पुलिस #पॉयलेट बाबा आश्रम #प्रशाशन #सुरक्षा

श्यामपुर गाजीवाली में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त, महंत श्रद्धानंद से लगाई गुहार

पीड़ित क्षेत्रवासियों ने बालाजी धाम महानतमाता श्रद्धानंद से लगाई गुहार, क्षेत्रवासी बोले नहीं सुनता प्रधान हमारी

हरिद्वार। श्यामपुर गाजीवाली क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते जलभराव की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। क्षेत्रीय लोग लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन प्रधान और प्रशासन से लगातार शिकायत के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं मिल पाया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी भरने से उनका जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गलियां और रास्ते पानी में डूबे पड़े हैं, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। जलभराव से कई मकानों की बुनियाद तक खराब हो चुकी है और कभी भी मकान गिरने का खतरा मंडरा रहा है।

क्षेत्रीय निवासियों ने मौजूदा प्रधान की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनका आरोप है कि मौजूदा प्रधान पक्षपात करता है— बोट के समय तो दिखाई देता है लेकिन जब लोग परेशानी में होते हैं तो केवल महंत श्रद्धानंद ही उनके साथ खड़े नज़र आते हैं।

 

परेशान लोगों ने आखिरकार बालाजी धाम के महंत माता श्रद्धानंद से अपील की और कहा कि माताजी हमारी समस्या का निवारण करवाइए। जिसके बाद महांत ने क्षेत्र का स्वयं निरीक्षण किया और

महंत श्रद्धानंद ने श्रद्धालुओं को पूर्ण आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द ही समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शासन-प्रशासन से तुरंत बात की जाएगी ताकि गाजीवाली क्षेत्र को राहत मिल सके।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *