December 14, 2025
# Tags
#Blog #Analytics #Candidates #Chief minister #Dehradun #DM #Food #People #PM yojana #Police #politics #Proceeding #Tech news #कार्यवाही #प्रशाशन #सुरक्षा

दिलाने के लिए भाकियू का तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन।।

दिलाने के लिए भाकियू का तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन।।

विशेष संवाददाता : ज्योति यादव

दिनांक  : 19/09/25

डोईवाला। हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों और ग्रामीणों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत ग्रुप) के बैनर तले किसानों ने तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से तुरंत राहत राशि जारी करने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर पीड़ितों को जल्द सहायता नहीं मिली तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

 

प्रदर्शन का नेतृत्व भाकियू (टिकैत) के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा ने किया। उन्होंने कहा कि हर आपदा में सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठाना पड़ता है, लेकिन सरकार राहत देने में हमेशा देरी करती है। खालसा ने कहा कि लालतप्पड़ क्षेत्र का जाखन पुल आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। सरकार को चाहिए कि पुल की तत्काल मरम्मत कराए या नया पुल बनाने की प्रक्रिया शुरू करे।

 

प्रदर्शन के दौरान किसानों ने नारेबाजी की और नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर आपदा प्रभावितों के लिए उचित मुआवजे और समुचित सहायता की मांग रखी। खालसा ने स्पष्ट कहा कि यदि पीड़ितों को समय पर सहायता नहीं मिली तो भाकियू चुप नहीं बैठेगी और बड़े आंदोलन की राह अपनाएगी।

 

सभा को संबोधित करते हुए भाकियू युवा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह प्रिंस ने कहा कि आपदा सिर्फ एक क्षेत्र की समस्या नहीं, बल्कि समाज का साझा संकट है। ऐसे में हर व्यक्ति को आगे बढ़कर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह तुरंत राहत कार्यों को प्राथमिकता दे और प्रभावित परिवारों तक मुआवजा पहुंचाए।

 

प्रदर्शन में मौजूद किसानों ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि वह आपदा राहत कार्यों में तेजी लाए और सभी प्रभावितों की सूची बनाकर बिना भेदभाव के मुआवजा दे। किसानों ने यह भी मांग की कि राहत राशि सीधे पीड़ितों के खातों में भेजी जाए ताकि बिचौलियों की भूमिका खत्म हो सके।

 

इस मौके पर अजय राजपूत, अनुप कुमार, परमजीत सिंह काकू, अमरजीत सिंह समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आने वाले दिनों में तहसील और जिला स्तर पर व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

रिपोर्ट : न्यूज़ हरिद्वार संवाददाता

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *