December 14, 2025
# Tags
#Analytics #Blog #Chief minister #Congress #Dehradun #DM #People #PM yojana #Police #politics #Proceeding #Tech news #world #कार्यवाही #प्रशाशन #भाजपा #सुरक्षा

बारिश से धान की फसल पर संकट, किसानों की बढ़ी चिंता।

बारिश से धान की फसल पर संकट, किसानों की बढ़ी चिंता।

 

डोईवाला

ज्योति यादव

 

लगातार हो रही बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेरना शुरू कर दिया है। खेतों में खड़ी धान की फसल बारिश से प्रभावित हो रही है। जगह-जगह खेतों में पानी भरने से फसल में सड़न और गलन की समस्या बढ़ गई है, जिससे उत्पादन में कमी की आशंका जताई जा रही है।

 

डोईवाला ब्लॉक में लगभग 500 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल पर किसान धान की खेती करते हैं। गेहूं और गन्ने के बाद यह उनकी पसंदीदा फसल मानी जाती है। लेकिन इस समय खेतों में जमा पानी जड़ों को सड़ा रहा है। किसानों का कहना है कि यदि लगातार बारिश जारी रही तो फसल पर गंभीर असर पड़ना तय है।

 

किसान रनजोत सिंह और परमजीत सिंह काकू ने बताया कि वर्तमान समय में धान के पौधों को अच्छे उत्पादन के लिए धूप की जरूरत होती है, लेकिन लगातार बारिश और बदली के कारण धूप न मिलने से फसल मुरझाने लगी है। उनका कहना है कि इस स्थिति से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है।

 

वहीं कृषि अधिकारी प्रियंका थपलियाल ने बताया कि विभाग की टीमें प्रभावित खेतों का निरीक्षण कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अभी सड़न और गलन का असर व्यापक स्तर पर नहीं दिखा है, लेकिन सतर्कता बरतना जरूरी है। किसानों को दवा छिड़काव करने की सलाह दी गई है, ताकि फसल को और नुकसान से बचाया जा सके।

 

मौसम विभाग ने भी आगामी सप्ताह में लगातार बारिश की आशंका जताई है। ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गई है। फिलहाल सभी की नजरें आसमान पर टिकी हुई हैं कि कब बारिश थमे और धूप निकलने से फसल को

राहत मिले।

रिपोर्ट : न्यूज़ हरिद्वार

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *