December 14, 2025
# Tags
#Analytics #Blog #People #politics #Tech news #travel #Yatra #प्रशाशन #सुरक्षा

हवा में नहीं उठ पाया विमान, डिंपल यादव समेत 151 यात्रियों की जान बची।।

✈️ हवा में नहीं उठ पाया विमान, डिंपल यादव समेत 151 यात्रियों की जान बची।।

 

रिपोर्ट : विजय यादव

दिनांक : 13 सितम्बर 2025

 

लखनऊ एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इंडिगो की फ्लाइट 6E-2111, जिसमें समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव समेत कुल 151 यात्री सवार थे, उड़ान भरने से ठीक पहले तकनीकी खराबी का शिकार हो गई। कैप्टन की सूझबूझ और एयरपोर्ट टीम की तत्परता से सभी यात्रियों की जान बच गई।

 

जानकारी के अनुसार विमान को सुबह 10:55 बजे दिल्ली के लिए रवाना होना था। रनवे पर जैसे ही विमान ने गति पकड़ी, यात्रियों को अचानक जोरदार आवाज सुनाई दी। चंद ही क्षणों में विमान ने तेज स्पीड तो पकड़ ली, लेकिन हवा में ऊपर उठने के लिए जरूरी थ्रस्ट नहीं मिला। ऐसे में यदि विमान रनवे से बाहर निकल जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

 

कैप्टन ने अद्भुत साहस दिखाते हुए रनवे के अंतिम छोर से पहले ही विमान को रोक लिया। इस दौरान यात्रियों के दिल की धड़कनें थम-सी गईं। विमान के भीतर बैठे यात्रियों ने बताया कि अचानक हुए झटके से सबको लगा कि कहीं बड़ा हादसा न हो जाए। कुछ यात्री घबराकर रोने लगे, जबकि कई लोग एक-दूसरे का हाथ थामे बैठे रहे।

 

एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक जांच में विमान के इंजन में तकनीकी खराबी सामने आई है। इंडिगो की टेक्निकल टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतारकर लाउंज में ले जाया गया। बाद में एयरलाइन ने उन्हें एक अन्य विमान से दिल्ली भेजा।

 

डिंपल यादव समेत सभी यात्री सुरक्षित होने की खबर मिलते ही उनके समर्थकों और परिजनों ने राहत की सांस ली। एयरलाइन प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। कंपनी ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

 

गौरतलब है कि इस तरह की घटनाएं हवाई यात्रियों के लिए हमेशा चिंता का विषय रही हैं। हालांकि इस बार इंडिगो क्रू और कैप्टन की सूझबूझ से एक बड़ी त्रासदी टल गई।

 

यात्रियों का कहना है कि यह पल उनकी जिंदगी के सबसे डरावने अनुभवों में से एक था। सभी ने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह उनकी दूसरी जिंदगी है।

विशेष संवाददाता : न्यूज़ हरिद्वार

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *