शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ की बैठक में अधिवेशन की रूपरेखा तय

हरिद्वार। शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय पुराने रानीपुर मोड पर आयोजित की गई। इस बैठक में रविवार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन और 12 अक्टूबर को होने वाले प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री एवं अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष के शामिल होने समेत 10 बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि विश्व महापीठ को लेकर समाज में फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करने के लिए रविवार को हरिद्वार में एक प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रदेश और राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली स्थित तुगलकाबाद में संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर के भवन निर्माण के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण में कब्जा प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। यह रविदास समाज की बड़ी जीत है इससे समाज के लोगों में खुशी का माहौल है।
जिला अध्यक्ष देशराज कपिल ने कहा कि प्रदेश स्तरीय अधिवेशन की तैयारियां हरिद्वार में जोर-शोर से चल रही हैं। संगठन के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को संत शिरोमणि गुरु रविदास के संदेश और अधिवेशन के महत्व के बारे में जागरूक कर रहे हैं। इसका उद्देश्य समाज को एकजुट कर अधिवेशन को भव्य और सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि यह अधिवेशन सामाजिक एकता और जागरूकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। संगठन ने सभी से अपील की कि वे इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
बैठक में किशोर पाल, राजेश गौतम, सुशील कुमार, सतीश कुमार, संजय भारती, प्रवीण कुमार, विजय पाल, संजय कुमार, बृजेश कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।