December 14, 2025
# Tags
#Analytics #Blog #Dehradun #Events #Ganga #Haridwar #Indian army #Lifestyle #People #Tech news #Yatra

यादव समाज की एकजुटता का संकल्प, हरिद्वार उत्तराखण्ड में गूंजा महासभा का संदेश।।

यादव समाज की एकजुटता का संकल्प, हरिद्वार उत्तराखण्ड में गूंजा महासभा का संदेश।।

 

संगठन, शिक्षा और सम्मान की राह पर बढ़ेगा समाज।।

 

विशेष संवाददाता : विजय यादव 

हरिद्वार, 7 सितम्बर।

 

अखिल भारतीय यादव महासभा की बैठक रविवार को होटल पैलेस हरिद्वार में बड़े ही उत्साह और भावनात्मक माहौल में सम्पन्न हुई। समाज के वरिष्ठ और युवा दोनों ही वर्गों ने एक साथ मिलकर संगठन को मजबूत करने और आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए संकल्प लिया।

 

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यादव समाज ने हमेशा देश और समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाई है। अब समय आ गया है कि समाज शिक्षा, संगठन और सम्मान की दिशा में और भी मजबूती से कदम बढ़ाए। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले से लेकर तहसील स्तर तक संगठन का विस्तार होगा और युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

 

प्रदेश संयोजक कामेश्वर सिंह यादव ने कहा कि – “यादव समाज की एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। अगर हम संगठित रहे तो समाज का हर वर्ग तरक्की करेगा और आने वाली पीढ़ियां गौरव का अनुभव करेंगी।”

 

बैठक में समाज के कई वरिष्ठ और प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे जिनमें चंद्रशेखर यादव संरक्षक, आशीष यादव सह संरक्षक, आसाराम यादव जिला महामंत्री, गुलाब यादव, प्रमोद यादव, अजय यादव, श्री कृष्ण शास्त्री यादव, सत्यपाल यादव, सुघर सिंह यादव, मदन यादव, सतीश यादव, घनश्याम यादव, मुरारी यादव सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

 

सभा का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि यादव समाज अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए हर स्तर पर एक-दूसरे का सहयोग करेगा और संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।

रिपोर्ट : न्यूज़ हरिद्वार उत्तराखण्ड 

   मो. 9756473272

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *