ट्रांसपोर्ट दिवस पर सिंधु मार्केट में भव्य समारोह, ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं के समाधान की उठी मांग।।
ट्रांसपोर्ट दिवस पर सिंधु मार्केट में भव्य समारोह, ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं के समाधान की उठी मांग।।
दिनांक : 6/09/2025
संवाददाता : अभिषेक कुमार
बहादराबाद हरिद्वार।
उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की ओर से रविवार को ट्रांसपोर्ट दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सिडकुल बहादराबाद स्थित सिंधु मार्केट डेंसो चौक पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ट्रांसपोर्टर, परिचालक और चालक शामिल हुए।
सिंधु मार्केट के दसवें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजन विशेष रूप से यादगार रहा। संगठन के कोषाध्यक्ष जुबेर खान कोषाध्यक्ष ऑल उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट यूनियन ने सभी ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों को बधाई संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यूनियन हमेशा अपने साथियों के साथ मजबूती से खड़ी है। इस दौरान उन्होंने ट्रांसपोर्ट सेक्टर से जुड़ी प्रमुख समस्याओं को भी सामने रखा। खासतौर पर पार्किंग की कमी और धर्मकांटे की अनियमितताओं को गंभीर मुद्दा बताते हुए उन्होंने सरकार से इनका समाधान शीघ्र करने की अपील की।
समारोह का संचालन कर रहे अंशु पांडे ने अपने संबोधन में वाहन चालकों को सावधानी और जिम्मेदारी का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी चालक को शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन नहीं चलाना चाहिए। साथ ही मदरा पान या अन्य किसी नशीले पदार्थ का सेवन कर गाड़ी चलाना दुर्घटनाओं को आमंत्रण देता है। उन्होंने कहा कि हर चालक की जिम्मेदारी केवल वाहन तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके परिवार की उम्मीदें भी उनसे जुड़ी होती हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे संजय जाजोदिया का फूलमालाओं से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर ट्रांसपोर्टरों ने एकजुट होकर यह संदेश दिया कि अगर सरकार सहयोग करे तो परिवहन उद्योग को और अधिक मजबूती मिल सकती है।
इस अवसर पर संयोजक अंशु पांडे, सह संयोजक विकास चौधरी सहित बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी नवीन कुमार और संजय पांडे आदि सदस्य मौजूद रहे। पूरे आयोजन के दौरान आपसी भाईचारे और सहयोग की झलक साफ दिखाई दी। ट्रांसपोर्ट दिवस के इस कार्यक्रम ने न केवल एकता का संदेश दिया बल्कि ट्रांसपोर्ट क्षेत्र की समस्याओं को उजागर कर सरकार तक पहुंचाने का भी कार्य किया।


































































































































































































































































