नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर जीत के बाद पहुंची डोईवाला कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत….

रिपोर्ट- ज्योती यादव डोईवाला
गुरुवार देर रात नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर जीत के बाद पहुंची डोईवाला कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत किया
जिला पंचायत देहरादून की अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने कहा कि देहरादून जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए ठोस कार्य योजना बनाकर काम किया जाएगा।
चुनाव जीतकर डाईवाला आगमन पर क्षेत्र के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने कहा कि वह विकास को अपनी प्राथमिकता में रखती हैं और सभी के सहयोग से विकास को गति देंगी कहा कि कांग्रेस हाई कमान और चकराता विधायक प्रीतम सिंह के प्रति व धन्यवाद ज्ञापित कर रही हैं जो उनकी जीत में सहायक साबित हुए है।
किसान नेता ताजेंद्र सिंह ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष का पद डोईवाला मिलने से समूचे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डबल सिंह भंडारी ने कहा कि डोईवाला से पहली बार महिला को जिला पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलना सौभाग्य की बात है। सभी जन प्रतिनिधि मिलकर विकास को आगे बढ़ाएंगे। कहा कि जीत सभी के लिए खुशियां लेकर आया है। नगर पहुंचने पर लोगों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उनके स्वागत करने वालों में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।