December 14, 2025
# Tags
#Analytics #Blog #Feature #Ganga #Haridwar #People #politics #Proceeding #Tech news #world

“श्यामपुर कांगड़ी में तिरंगे का महापर्व — जनकल्याण समिति की भव्य यात्रा में उमड़ा जनसैलाब”

श्यामपुर कांगड़ी (हरिद्वार)।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्यामपुर कांगड़ी में देशभक्ति का अद्वितीय नज़ारा देखने को मिला, जब जनकल्याण समिति के तत्वावधान में श्री बालाजी धाम की योगी श्रद्धा नाथ की अगुवाई में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।

हर वर्ष की तरह इस बार भी समिति ने बड़े स्तर पर यह आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग, युवा, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। तिरंगा यात्रा में देशभक्ति गीतों और नारों से पूरा इलाका गूंज उठा, मानो हर गली-चौराहे पर आज़ादी का जोश बह रहा हो।

समिति के अध्यक्ष जसराम सिंह ने पूरी टीम के साथ इस यात्रा की कमान संभाली। सचिव प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष कृपाल सिंह, उपसचिव महेंद्र सिंह पाल समेत सभी पदाधिकारियों ने यात्रा को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

इस मौके पर ऋषि कुमार, संजीव चौधरी, हिमांशु पाल, प्रशांत पाल, पवन खत्री, कुलदीप नेगी, कुलदीप ड्यूडी, कोमल प्रसाद, बच्चन सिंह, राजाराम अग्रवाल, शुभम शर्मा, ताजपर सिंह पवार और आदित्य पाल की सक्रिय मौजूदगी ने माहौल को और भी ऊर्जावान बना दिया।

जनकल्याण समिति पिछले कई वर्षों से श्यामपुर कांगड़ी में 15 अगस्त पर तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति की परंपरा को जीवित रखे हुए है। यह संगठन क्षेत्र में सामाजिक, सांस्कृतिक और जनहित कार्यों के लिए भी जाना जाता है, और बड़ी संख्या में लोग इससे जुड़े हुए हैं।

तिरंगा यात्रा के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के रंग में रंगे चेहरे, हाथों में लहराते झंडे और “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” जैसे जयघोष वातावरण को गगनभेदी बना रहे थे। यह नज़ारा स्वतंत्रता दिवस के गौरव और देश के प्रति समर्पण की भावना का अद्वितीय उदाहरण बन गया।

1 Comment

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *