August 7, 2025
#Analytics #Blog #Feature #Ganga #People #politics #Proceeding #Tech news #world

घर के आंगन में गुलदार की गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,,,

रिपोर्ट- ज्योति यादव

डोईवाला के नकरौंदा में घूम रहे गुलदार की गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद दहशत का माहौल है। वन सीमा के नजदीक क्षेत्र होने के कारण लोग रात में आवाजाही करने में परहेज कर रहे हैं । लच्छीवाला वन रेंज के क्षेत्र अंतर्गत में ममता कोठारी के आंगन में गुलदार घूमता हुआ देखा गया।
गुलदार की आवाजाही सीसीटीवी कैमरे में आई है।
नकरौंदा के पूर्व प्रधान बुद्धदेव सेमवाल ने बताया कि गुलदार के आने से लोगों में डर व्याप्त हो गया है वन विभाग को समस्या निदान के लिए ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।

 

वन क्षेत्र अधिकारी मेधावी धाबी कीर्ति ने बताया कि बारिश में गुलदार अधिक सक्रिय रहते हैं उनके निवास स्थान पर जल भराव आदि होने पर आबादी क्षेत्र की ओर रुख करने लगते हैं ,उन्होंने कहा कि वन्य जीव आबादी में दिखाई देने पर तत्काल सूचना दें बताया कि संबंधित क्षेत्र में रात्रि गश्त की जा रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *