ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने बाढ़ प्रभावित अहमदपुर ग्रंट का दौरा कर लिया स्थिति का जायज़ा, लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग को दिए त्वरित राहत कार्यों के निर्देश

लगातार हो रही भारी बारिश के कारण उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बनते जा रहे हैं। इसी क्रम में हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्राम अहमदपुर ग्रंट में बाढ़ से उत्पन्न हुई समस्याओं को लेकर स्थानीय विधायक रवि बहादुर ने आज क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।
विधायक रवि बहादुर ने बाढ़ से प्रभावित सड़कों, जलभराव वाले इलाकों और खेतों में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग हरिद्वार और राजस्व विभाग के पटवारी को मौके पर बुलाकर जलभराव की वर्तमान स्थिति पर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जलनिकासी की समुचित व्यवस्था की जाए और जहां-जहां सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन्हें शीघ्र मरम्मत कर यातायात बहाल किया जाए।
विधायक ने अधिकारियों से यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि राहत और बचाव कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि अगले 48 घंटों के भीतर प्राथमिक स्तर पर आवश्यक मरम्मत और राहत सामग्री उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर ग्राम प्रधान गुरमीत सिंह, सुरजीत सिंह लाडी, पूर्व प्रधान मोनू प्रजापति, सुंदरलाल, अमित यादव, ग्राम सचिव तनुज चौहान, बीडीसी सदस्य वीरेंद्र सैनी, मोनू पाल, बलविंदर, राजकुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
विधायक रवि बहादुर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकार और प्रशासन हर समय उनके साथ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता दी जाएगी और क्षेत्र को जल्द से जल्द सामान्य स्थिति में लाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
गौरतलब है कि विगत कुछ दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने ग्रामीण इलाकों में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई स्थानों पर खेतों में पानी भर जाने से फसलें बर्बाद हो गई हैं और आवागमन भी बाधित हो गया है।
विधायक के दौरे से ग्रामीणों में राहत और विश्वास की भावना देखने को मिली। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से जल्द स्थायी समाधान की भी मांग की है ताकि हर साल उन्हें इस तरह की स्थिति का सामना न करना पड़े।