August 7, 2025
#Analytics #Blog #Feature #Ganga #Haridwar #People #politics #Proceeding #Tech news #world

रावली महदूद देवपुरा कॉलोनी की दुर्दशा: सड़कें बनीं तालाब, ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

रिपोर्ट- विजय यादव
हरिद्वार जनपद के बहादराबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत रावली महदूद अंतर्गत देवपुरा कॉलोनी इन दिनों बदहाली का जीता-जागता उदाहरण बन चुकी है। यहां के हालात इतने खराब हो चुके हैं कि बरसात के मौसम में कॉलोनी की सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया है। जलभराव से हर तरफ कीचड़ और गंदगी फैली हुई है, जिससे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों का घर से बाहर निकलना भी बेहद मुश्किल हो गया है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान और संबंधित विभागों से शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का आरोप है कि पंचायत को विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये की धनराशि मिली, लेकिन धरातल पर कुछ भी दिखाई नहीं देता। न गलियों की सफाई हो रही है, न नालियों की मरम्मत और न ही जल निकासी की कोई व्यवस्था है।

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता दीपक तिवारी ने ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि एक ही व्यक्ति कई वर्षों से ग्राम प्रधान की कुर्सी पर काबिज है, लेकिन इसके बावजूद गांव और कॉलोनी का विकास न के बराबर हुआ है। तिवारी ने आरोप लगाया कि प्रधान द्वारा विकास कार्यों के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है, और सरकारी बजट की जमकर लूट होती है।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और जिला पंचायत अधिकारी से मांग की है कि पूरे ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और यदि भ्रष्टाचार की पुष्टि होती है, तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

कॉलोनी निवासी संगीता देवी, महेश कुमार, और रुखसाना बेगम ने बताया कि बच्चों को स्कूल भेजना जोखिम भरा हो गया है। सड़कें गायब हैं, कीचड़ और पानी के बीच रास्ता बनाना हर दिन की चुनौती बन गई है।

गांववासियों की आवाज अब सोशल मीडिया के जरिए भी उठ रही है और लोग प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं कि आखिर जनता का पैसा कहां जा रहा है?

अब देखने वाली बात होगी कि जिला प्रशासन इस गंभीर मामले पर क्या संज्ञान लेता है और भ्रष्टाचार के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है। ग्रामीणों की एक ही मांग है—”हमें इंसाफ चाहिए, विकास नहीं दिखावा।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *