August 6, 2025
#Analytics #Blog #Feature #Ganga #Haridwar #People #politics #Proceeding #Tech news #world

आज होगी उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, हरिद्वार एसएसपी ने दिए कड़ी सुरक्षा के निर्देश

हरिद्वार। उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज रविवार को आयोजित की जा रही है। परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने व्यापक तैयारियां की हैं। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोवल ने सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

एसएसपी ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। केंद्रों के बाहर भीड़भाड़ को रोकने और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।

परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ियां, ब्लूटूथ डिवाइस आदि प्रतिबंधित रहेंगे। सभी अभ्यर्थियों को समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचने और निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है। पुलिस की निगरानी में परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराई जा रही है।

एसएसपी ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *