आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया जा रहा विश्व स्तनपान दिवस सप्ताह
रिपोर्ट- ज्योती यादव
डोईवाला के मिक्सर वाला में फर्स्ट शनिवार को स्तनपान दिवस आयोजन किया गया। बता दे कि 1 से 7 अगस्त तक आंगनबाड़ी केन्द्रों में विश्व स्तनपान दिवस मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर माताओं को स्तनपान के महत्व और लाभों के बारे में जागरूक किया जाता है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्तनपान को बढ़ावा दिया जा रहा है–जैसे की माता को स्तनपान के सही तरीका सीखना शिशुओं के लिए ऊपरी आहार के बारे में जानकारी देना और स्तनपान कराने वाली माता को आवश्यक सहायता प्रदान करना, आंगनबाड़ी कार्यकत्री गीता ने बताया कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और विकास के लिए जन्म के बाद एक घंटे के अंदर ही स्तनपान कराना आवश्यक है, इससे समय के साथ बच्चों के शारीरिक और मानसिक अवस्था की वृद्धि होती है और बच्चे स्वस्थ और तंदुरुस्त रहते हैं,लोगों को स्तनपान कराने से बच्चों में होने वाले विकास के प्रति जागरूक करने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में 01 से 07 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया है।
इस दौरान काजल खत्री, नीता,रूबी, गोमा, रीना, गीता खत्री ,अंजू ,बॉबी ,गीता उनियाल ,रीता ,मनोरमा ,प्रियंका, कुंतेश्वरी, वर्जिता आदि महिलाएं मौजूद रही।


































































































































































































































































