August 7, 2025
#Analytics #Blog #Feature #Ganga #People #politics #Proceeding #Tech news

: उत्तराखंड में भारी बारिश का यलो अलर्ट, बाढ़ का खतरा बढ़ा।।

रिपोर्ट- विजय यादव

देहरादून। उत्तराखंड में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने शनिवार को राज्य के कई जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी तेज गर्जना, आकाशीय बिजली और एक-दो दौर की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आगामी 7 अगस्त तक प्रदेशभर में वर्षा की तीव्र गतिविधियों के बने रहने की चेतावनी दी है।

बारिश के चलते भू-स्खलन और जलभराव की स्थिति बनने की आशंका के बीच विभाग ने बाढ़ का अलर्ट भी जारी किया है। विभाग के अनुसार शनिवार से अगले 24 घंटों के दौरान अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों में नदियों और नालों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है। इससे आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

प्रशासन ने इन सभी संवेदनशील जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। आम लोगों को नदी-नालों के किनारे न जाने की सख्त हिदायत दी गई है। साथ ही पर्वतीय मार्गों पर यात्रा करने वाले लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने और आपात स्थिति के लिए राहत व बचाव दलों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

आपदा प्रबंधन विभाग ने भी जिलों को अलर्ट पर रखा है और स्थानीय प्रशासन को आवश्यक तैयारियां रखने को कहा है। लगातार हो रही बारिश से राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो सकता है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और केवल अधिकृत सूचनाओं पर ही भरोसा करने की अपील की है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *