निगम जमीन घोटाले पर साधु-संत समाज की बड़ी प्रतिक्रिया — प्रबोधानंद गिरि ने मुख्यमंत्री धामी को दिया साधुवाद, नए डीएम मयूर दीक्षित को भी शुभकामनाएं

हरिद्वार में निगम की जमीन को लेकर सामने आए बहुचर्चित घोटाले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई त्वरित और कठोर प्रशासनिक कार्रवाई की देशभर के संत समाज से सराहना मिल रही है। हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि महाराज ने एक वीडियो संदेश जारी कर मुख्यमंत्री धामी को आशीर्वाद और साधुवाद प्रेषित किया है।
महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने कहा:
“हरिद्वार की पुण्यभूमि पर भ्रष्टाचार जैसी काली छाया को मुख्यमंत्री धामी ने जिस निर्णायक ढंग से हटाया है, वह उनके ‘शून्य सहनशीलता’ (Zero Tolerance) के संकल्प का जीवंत उदाहरण है।”
उन्होंने आगे कहा कि यह कदम न केवल जनभावनाओं का सम्मान है, बल्कि धर्मनगरी की गरिमा को अक्षुण्ण रखने की दिशा में एक ऐतिहासिक निर्णय भी है।
✉️ पूर्व में की गई थी अपील
अवधूत आश्रम के पीठाधीश्वर रूपेन्द्र प्रकाश महाराज और महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि ने कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री से आग्रह किया था कि निगम जमीन घोटाले में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने भ्रष्टाचार पर ‘Zero Tolerance’ नीति अपनाने की मांग की थी।
🛑 CM का त्वरित एक्शन:
मुख्यमंत्री ने उक्त मांग पर अमल करते हुए जिलाधिकारी के.एस. चंद्रा, एसडीएम अजय वीर सिंह और नगर आयुक्त वरुण चौधरी को तत्काल प्रभाव से उनके पदों से हटा दिया। इन अधिकारियों पर नगर निगम की कीमती जमीनों को निजी स्वार्थ में उपयोग करने के गंभीर आरोप थे। मामले की जांच अब विजिलेंस विभाग को सौंप दी गई है।
🌟 संत समाज ने किया नए डीएम का स्वागत
हरिद्वार की प्रशासनिक कमान आईएएस मयूर दीक्षित को सौंपे जाने पर भी साधु-संत समाज ने प्रसन्नता व्यक्त की है। महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि व हिंदू रक्षा सेना ने उन्हें शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए आशा जताई कि वे धर्मनगरी की सेवा को प्राथमिकता देंगे।
संतों का मानना है कि नए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में हरिद्वार में पारदर्शिता, व्यवस्था और जनकल्याण को नई गति मिलेगी।
वीडियो के अंत में प्रबोधानंद गिरि ने कहा:
“अब समय आ गया है कि धर्म, न्याय और राष्ट्रहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। मुख्यमंत्री धामी ने उसका उदाहरण प्रस्तुत किया है।”