September 12, 2025
# Tags
#Analytics #Blog #Candidates #Feature #Ganga #Haridwar #People #Police #Tech news #travel #world

हरिद्वार: रानीपुर झाल के पास गंग नहर में युवक की डूबने की सूचना, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हरिद्वार, बहादराबाद।

रानीपुर झाल के पास गंग नहर में सोमवार सुबह एक युवक के डूबने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। युवक की पहचान प्रियांशु के रूप में हुई है, जो एक निजी कंपनी में कार्यरत था। घटना के बाद से एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

परिजनों ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना किसी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मिली, जिसके बाद उन्होंने तुरंत प्रशासन को सूचित किया। एनडीआरएफ टीमों ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन तेज बहाव के कारण अब तक शव बरामद नहीं हो सका है।

मामला संदिग्ध माना जा रहा है, क्योंकि जिस जगह से युवक के डूबने की आशंका जताई जा रही है, वहां उसकी मोटरसाइकिल पड़ी मिली है। जानकारी के मुताबिक, वह स्थान गंग नहर की पुरानी दो पहिया वाहन पुलिया है जो पिछले कई वर्षों से ग्रामीण शॉर्टकट के तौर पर प्रयोग में लेते हैं

प्रियांशु के परिजनों ने जिला अधिकारी हरिद्वार को पत्र लिखकर मांग की है कि मामले की गंभीरता से जांच कर जल्द से जल्द शव को बरामद किया जाए। साथ ही उन्होंने गंग नहर के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने की भी अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और प्रशासन की ओर से हर संभावित दिशा में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *