December 14, 2025
# Tags
#Basketball #Blog #Boycott #Business #Cheese #CookBook #Crime #Dessert #Dinner #Education #Feature #Firing #Food #Football #Ganga #Haridwar #Lifestyle #Police #politics #Proceeding #Roorkee #Rugby #School #Sports #Swiming #Tech news #travel #world #कलियर #कार्यवाही #खनन #पुलिस #प्रशाशन #बिज़नेस #भाजपा #रानीपुर विधानसभा #रुड़की #श्रधांजलि #सुरक्षा

पूर्व मुख्यमंत्री की विधायक अनुपम रावत ने वरिष्ठ महामंडलेश्वर से लिया आशीर्वाद, क्षेत्र के विकास पर हुई चर्च

हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपम रावत ने श्यामपुर कांगड़ी में हिंदू रक्षा सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ महामंडलेश्वर प्रमोद आनंद गिरि से भेंट की। इस मुलाकात को राजनीतिक गलियारों में खासा अहम माना जा रहा है। हालांकि, महामंडलेश्वर प्रमोद आनंद गिरि ने इसे महज एक औपचारिक मुलाकात बताया, लेकिन राजनीतिक जानकार इसे आगामी रणनीति से जोड़कर देख रहे हैं।

 

मुलाकात के दौरान अनुपम रावत ने क्षेत्र में हो रहे खनन और प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय विकास को लेकर महामंडलेश्वर से मार्गदर्शन भी प्राप्त किया। इस मौके पर हिंदू रक्षा सेवा की राष्ट्रीय संरक्षक गुरु माता गिरी भी मौजूद रहीं।

 

सूत्रों के मुताबिक, अनुपम रावत संघ के पुराने कार्यकर्ताओं और हिंदू संगठनों का समर्थन हासिल करने की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं। ऐसे में वरिष्ठ महामंडलेश्वर से उनकी यह भेंट राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। हालांकि, स्वयं महामंडलेश्वर प्रमोद आनंद गिरि ने इसे सामान्य भेंट बताया, लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस मुलाकात के दूरगामी प्रभाव हो सकते हैं।

 

अब देखना होगा कि इस बैठक के बाद हरिद्वार ग्रामीण में राजनीतिक समीकरण क्या मोड़ लेते हैं और क्या यह मुलाकात आगामी चुनावी रणनीति का हिस्सा साबित होगी।

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *