August 7, 2025
#Blog #Haridwar #Lifestyle #People

होली का त्योहार हमे रंगों की तरफ आपस में घुल मिल जाने का देता है संदेश: रमेश प्रधान

हरिद्वार। भाजपा अनुसूचित मोर्चे के कार्य समिति सदस्य रमेश प्रधान ने होली की बधाई देते हुए कहा कि होली का त्योहार हमे भाई चारे का पाठ पढ़ता है। होली के रंग जिस तरह आपस में मिलकर एक हो जाते हैं उसी तरह से हमे भी एक साथ रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि होली से हमें कई तरह की सीख मिलती हैं, जैसे कि एकता,भाईचारा,खुशी,और भक्ति. यह त्योहार हमें वसंत ऋतु का जश्न मनाने, बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाने, और कृतज्ञता का एहसास कराने का भी मौका देती है। उन्होंने कहा कि होली हमें भगवान पर विश्वास रखने की प्रेरणा देती है। होली हमें घमंड नहीं करना चाहिए और ईश्वर की भक्ति और शक्ति पर विश्वास करना चाहिए। होली हमें कृतज्ञता, सादगी, और उदारता जैसे गुणों को अपनाने की प्रेरणा देती है। होली हमें परिवार के महत्व को समझने और परिवार के साथ मिलकर रहने की प्रेरणा देती है। होली हमें नई शुरुआत करने और अलग-अलग दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा देती है। होली हमें जीवन के क्षणों का आनंद लेने की प्रेरणा देती है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *