September 12, 2025
# Tags
#Blog

चमोली के माणा गाँव में भीषण हिमस्खलन, BRO के 57 श्रमिक प्रभावित

बचाव कार्य में जुटी SDRF, सेना और जिला प्रशासन की टीमें

चमोली, 8 फरवरी: उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित माणा गाँव के पास एक भीषण हिमस्खलन की घटना घटी, जिसमें बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन (BRO) के 57 श्रमिक प्रभावित हुए। यह घटना बद्रीनाथ धाम के नजदीक निर्माण कार्य के दौरान हुई।

15 श्रमिक सुरक्षित निकाले गए, 42 अब भी लापता

पुलिस महानिरीक्षक एवं एसडीआरएफ अधिकारी रिधिम अग्रवाल ने बताया कि अब तक 15 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जबकि 42 मजदूर अभी भी लापता हैं। खराब मौसम के कारण बचाव अभियान में चुनौतियाँ आ रही हैं, लेकिन SDRF, सेना और जिला प्रशासन की टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी हुई हैं।

राहत और बचाव कार्य जारी

SDRF की एक टीम जोशीमठ से रवाना हो चुकी है, जबकि दूसरी टीम को सहस्रधारा हेलीपैड पर अलर्ट पर रखा गया है। मौसम खराब होने के कारण ड्रोन ऑपरेशन फिलहाल संभव नहीं हो पाया है, लेकिन जैसे ही मौसम में सुधार होगा, हाई-एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम को हेलीकॉप्टर के जरिए प्रभावित क्षेत्र में पहुँचाया जाएगा।

अब तक 5 और लोगों को बचाया जा चुका है, जिनमें से 3 घायल हैं। इन्हें माणा के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 2 की हालत सामान्य बताई जा रही है। इसके अलावा, लामबगड़ में सड़क अवरुद्ध होने के कारण सेना की मदद से मार्ग खोलने का कार्य भी जारी है।

मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना, बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने भगवान बदरी विशाल से सभी श्रमिकों के सुरक्षित बचाए जाने की प्रार्थना की है और बचाव कार्य को तेज व प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं।

हम सभी प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकाले जाएं। इस मुश्किल घड़ी में पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है।

चमोली के माणा गाँव में भीषण हिमस्खलन, BRO के 57 श्रमिक प्रभावित

Misuse of IIT Roorkee’s Revenue to Serve

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *