August 7, 2025
#Analytics #Blog #Candidates #Education #Events #Fashion #Ganga #Haridwar #Lifestyle #People #Police #Proceeding #School #कलियर #पुलिस #बिज़नेस #भाजपा #रानीपुर विधानसभा #रुड़की #श्रधांजलि #सुरक्षा

रुड़की के डॉक्टर रूद्रेश सिंघल ने ज्योतिष, वास्तु और रत्न विज्ञान में राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया मान

 

रुड़की के जाने-माने ज्योतिषाचार्य डॉ. रूद्रेश सिंघल ने अपनी अद्वितीय उपलब्धियों से शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। हाल ही में हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय ज्योतिष एवं रुद्राक्ष अनुसंधान संस्थान के चार दिवसीय सम्मेलन में उन्हें उनकी सेवाओं और योगदान के लिए स्वर्ण पदक, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन आचार्य पंकज त्रिवेदी और प्रभारी आचार्य सुरेश शर्मा ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।

डॉ. रूद्रेश सिंघल पिछले 24 वर्षों से ज्योतिष, वास्तु और रत्न विज्ञान के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उनकी इस लगन और समर्पण के चलते उन्हें पहले भी कई पुरस्कार मिल चुके हैं। हाल ही में देहरादून में आयोजित एक सम्मेलन में उन्हें माननीय मुख्यमंत्री द्वारा ब्रह्म कमल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

डॉ. सिंघल ने ज्योतिष और वास्तु में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर इस क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुआ है। वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी विशेषज्ञता और अनुभव के जरिए इस प्राचीन विद्या को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं। हरिद्वार में आयोजित इस समारोह में संस्था के कई पदाधिकारी और विद्वान उपस्थित रहे।

डॉ. रूद्रेश सिंघल का यह सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि रुड़की और उत्तराखंड के लिए भी गर्व का विषय है। उनके इस योगदान से रुड़की का नाम ज्योतिष, वास्तु और रत्न विज्ञान के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *