August 7, 2025
#Analytics #Basketball #Blog #Business #Candidates #Cheese #CookBook #Cricket #Crime #Dessert #Dinner #Education #Events #Fashion #Feature #Firing #Food #Football #Ganga #Haridwar #Lifestyle #People #Police #politics #Proceeding #Recipes #Rugby #School #Sports #Swiming #Tech news #Tennis #travel #world #कलियर #कार्यवाही #पुलिस #बिज़नेस #भाजपा #रानीपुर विधानसभा #रुड़की #श्रधांजलि #सुरक्षा

हरिद्वार: पेंटागन मॉल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया मैरै गांव की बाट का शुभारंभ

हरिद्वार, 13 दिसंबर: जौनसार बावर की पहली फीचर फिल्म मैरै गांव की बाट का शुभारंभ हरिद्वार के पेंटागन मॉल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल और उद्योग एसोसिएशन के चेयरमैन हरेंद्र गर्ग ने किया।

देहरादून और विकासनगर में हाउसफुल चल रही यह फिल्म जौनसार बावर की संस्कृति और परंपराओं पर आधारित है। फिल्म के निर्माता के.एस. चौहान और निर्देशक अनुज जोशी ने क्षेत्रीय सिनेमा को नया आयाम दिया है।

फिल्म के नायक अभिनव चौहान समेत सभी कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है। खासतौर पर बाल कलाकार तनिष्क और आरुषि ने दर्शकों का दिल जीता। फिल्म के गीत-संगीत, जिसमें श्याम सिंह चौहान और सीताराम चौहान का योगदान है, भी खूब सराहा जा रहा है।

फिल्म से क्षेत्र में रोजगार और पर्यटन के नए अवसर बढ़ने की उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश के लोग भी इसे अपने क्षेत्र में देखने के लिए उत्सुक हैं।


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *