December 22, 2024
#Analytics #Blog #Business #Candidates #Events #Fashion #Feature #Haridwar #Lifestyle #People #Tech news

आराध्या प्रोडक्शन द्वारा आरोग्यम परिसर में फैशन शो का शानदार आयोजन

पंतजलि योगपीठ के निकट स्थित आरोग्यम आवासीय परिसर में फैशन शो का आयोजन किया गया। इस शो का संचालन आराध्या प्रोडक्शन के राहुल ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरोग्यम सीईओ कंचन जैन मौजूद रहीं।

बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आरोग्यम परिसर की खूबसूरती और प्राकृतिक वातावरण को लोगों तक पहुँचाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इस वर्ष का मुख्य आकर्षण था “अमृत आरोग्यम फेस टू” का लॉन्च। उन्होंने सभी प्राकृतिक प्रेमियों से इस पहल का हिस्सा बनने की अपील की।

फैशन शो की ग्रैंड फिनाले ज्यूरी संलिसा पटेल , रंजना जैन, सैम और हंसवी टोंक रहे। जिन्होंने फैशन शो के सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और विजेताओं का अवलोकन किया।

आपको बता दे कि राहुल ठाकुर आराध्या प्रोडक्शन के अंतर्गत ऐसे कार्यकम करते रहते है जिससे बच्चों की प्रतिभा सामने आ सके।

राहुल ठाकुर ने बातचीत के दौरान बताया कि फैशन शो के जरिये बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है । हम अपने प्रोडक्शन में हर वर्ग को मौका देते है चाहे वो बच्चे हो या युवा।

फैशन शो में कोरियोग्राफर वर्षा पाल रही तो एंकर पायल रावत रही जिन्होंने सभी को बेहद ही खूबसूरत अंदाज़ में कार्यक्रम में अपनी बातों में बांध कर रखा।

किड्स ब्रांड एंबेसडर अवनी जखमोला और मिस ब्रांड एंबेसडर पूजा यादव ने फैशन शो के प्रतिभगियों में एक अलग ही जोश भरने का काम किया और अपनी खूबसूरती और अदा से सबका ध्यान भी केंद्रित किया।

फैशन शो की उत्तराखंड लिटिल आइकन से विनर अलायना कालरा रही तो पहला स्थान सिद्धि राणा और दूसरा स्थान आयुष्मान को व तीसरे स्थान पर आर्यंस चौहान रहे ।

तो वही इलाइट मिस एंड मिसेज इंडिया क्वीन की विनर मिस मेघा बनर्जी रही तो पहले स्थान पर सोनी ठाकुर ने बाजी मारी वही दूसरे नंबर पर दिव्या ठाकुर और तीसरे स्थान पर आयशा रही।

आपको बता दे कि युवा वर्ग के जिन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया उनमें से मिसेज की विनर रक्षिमा तोमर रही तो पहले स्थान पर डोली कालरा और दूसरे स्थान पर आकृति कनौजिया रही और तीसरे स्थान पर अर्चना ने बाजी मारी।

कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों और विशेष अतिथियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे यह आयोजन और भी सफल रहा।

 

author avatar
Pradip Yaduvanshi

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *