December 14, 2025
# Tags
#Analytics #Basketball #Blog #Candidates #Education #Events #Feature #Football #Ganga #Haridwar #Indian army #Lifestyle #People #PM yojana #Police #politics #Proceeding #Tech news #travel #world #रानीपुर विधानसभा #सुरक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय हरिद्वार में एल्युमिनी मीट आयोजित

हरिद्वार में जवाहर नवोदय विद्यालय में एल्युमिनी मीट 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न बैचों के सैकड़ों पूर्व छात्रों ने भाग लिया।

जवाहर नवोदय विद्यालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक प्रतिष्ठित संस्थान है, जो छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए जाना जाता है।

इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने विद्यालय के बच्चों और विद्यालय को उत्कृष्ट कहते हुए सुंदर भविष्य की शुभकामनाएं दीं। नवोदय विद्यालय समिति नोएडा की उपायुक्त श्रीमती कीर्ति पंवार, सेवानिवृत शिक्षक एस० सी० जोशी, सेवानिवृत शिक्षक ए के गाँगुली, सेवानिवृत शिक्षक ए के ० मिश्रा, सेवानिवृत शिक्षक एस० के० त्यागी, सेवानिवृत शिक्षक ए० पी मिश्रा, सेवानिवृत शिक्षक दिगवीजय चौहान, श्रीसेवानिवृत शिक्षक मनराल, सेवानिवृत शिक्षक एस० के० कौशिक और नवोदय विद्यालय हरिद्वार से कार्यमुक्त प्रोफेसर काशी विश्वविद्यालय में नियुक्त ए० सी० राय ने मिलन समारोह में पहुंचकर सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया।

मिलन समारोह में विद्यालय के लगभग 150 पूर्व छात्रों ने भाग लिया। पूर्व छात्रों में झालावाड़ राजस्थान नवोदय से 2006 में उत्तीर्ण एल्युमनी जितेंद्र मेहरा (वर्तमान पुलिस अधीक्षक क्राइम एवं ट्रैफिक हरिद्वार) ने अपने अनुभव और विचारों से विद्यालय के बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

विद्यालय के वर्तमान प्रधानाचार्य सुनीत कुमार गुप्ता और विद्यालय के समस्त शिक्षकों और स्टाफ ने सभी एल्युमनी का स्वागत और मिलन समारोह को हर्षउल्लास से मनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मिलन समारोह में वर्ष 2000 में 12th उत्तीर्ण करने वाले पूर्व छात्रों की सिल्वर जुबली मनाई गई।

 

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनित गुप्ता ने पूर्व छात्र और वर्तमान छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

जवाहर नवोदय विद्यालय हरिद्वार ने अपने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और नैतिक मूल्यों की शिक्षा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विद्यालय के पूर्व छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और विद्यालय का नाम रोशन किया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *