उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर समाजवादी पार्टी का प्रहार —
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर समाजवादी पार्टी का प्रहार — “राज्य को बेचा जा रहा, पलायन बढ़ा, राजधानी का सपना अधूरा” ।।
विशेष संवाददाता : विजय यादव
देहरादून/8 नवम्बर 2025।
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड ने जोरदार प्रेस वार्ता कर वर्तमान सरकार पर उत्तराखण्ड को खतरे में धकेलने का आरोप लगाया। राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी यूथ बिग्रेड अरविंद यादव ने कहा कि समाजवादी विचारधारा ही राज्य के सर्वांगीण विकास का एकमात्र रास्ता है और पार्टी सदैव उत्तराखण्ड की जनता के साथ खड़ी रही है।
अरविंद यादव ने बताया कि उत्तराखण्ड के निर्माण के समय से ही समाजवादी पार्टी यहाँ के हितों के लिए प्रतिबद्ध रही है। पार्टी की नींव स्वयं नेताजी मुलायम सिंह यादव ने वर्ष 1994 में रखी थी, जब पृथक राज्य आंदोलन अपनी गति पकड़ रहा था। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी राज्य के कठिन दौर में हमेशा सहयोग दिया है।
उन्होंने याद दिलाया कि केदारनाथ आपदा के दौरान समाजवादी सरकार ने सबसे अधिक सहयोग दिया था, साथ ही उत्तरकाशी की एक महिला को पाँच लाख रुपये का सम्मान देकर मानवता का मिसाल पेश की थी।
इसके अलावा, स्व. नारायण दत्त तिवारी के जन्मदिन पर बरेली से बागेश्वर मार्ग का निर्माण कर उसे “नारायण दत्त तिवारी मार्ग” नाम देना समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक उपलब्धि है।
बेरोज़गारी, पलायन और सुरक्षा पर गंभीर चिंता
प्रेस वार्ता में बताया गया कि आज भी उत्तराखण्ड के युवा रोजगार की तलाश में बाहरी राज्यों का रुख कर रहे हैं।
पलायन के कारण सीमांत गाँव खाली हो रहे हैं, जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से बड़ा खतरा है।
स्वास्थ्य सेवाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा —
“डॉक्टरों की भारी कमी है, अस्पतालों की स्थिति बदहाल है और उत्तराखण्ड ऊर्जा प्रदेश कहलाने के बावजूद सबसे महंगी बिजली जनता को मिलती है।”
संसाधनों को बेचने का आरोप
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार खनन और अन्य उद्योग समूहों को लाभ पहुँचाने के लिए राज्य के संसाधनों को निजी हाथों में सौंप रही है। इससे जनता के हक़ का नुकसान हो रहा है और विकास की राह भटक गई है।
राजधानी का मुद्दा अब भी अधूरा
प्रेस वार्ता में सबसे अधिक जोर इस बात पर रहा कि
राज्य बनने के 25 वर्ष बाद भी उत्तराखण्ड को स्थायी राजधानी नहीं मिल पाई।
यह भी कहा गया कि राजधानी तक पहुँचने के लिए आज भी उत्तर प्रदेश की सड़कों पर निर्भर रहना पड़ता है — जो अत्यंत शर्मनाक है।
समाजवादी पार्टी का संकल्प
अंत में अरविंद यादव ने कहा —
“हम उत्तराखण्ड को शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, पर्यटन और रोजगार में अग्रणी व आत्मनिर्भर राज्य बनाएँगे। समाजवादी पार्टी जनता की सच्ची आवाज़ है और उत्तराखण्ड की अस्मिता की रक्षा के लिए निरंतर संघर्षरत रहेगी।”
इस अवसर पर अमित कुमार, गोपाल सिंह और दबीर रज़ा भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : न्यूज़ हरिद्वार संवाददाता

































































































































































































































































