December 10, 2025
# Tags
#Blog #Analytics #Candidates #Chief minister #Crime #DM #Education #Events #Feature #Ganga #Haridwar #Lifestyle #People #PM yojana #Police #politics #Proceeding #RERA #Sadhu sant #School #Tech news #world #Yatra #कलियर #कार्यवाही #पुलिस #प्रशाशन #भाजपा #सुरक्षा

हरिद्वार: न्यू देवभूमि अस्पताल में प्रसूता की संदिग्ध मौत, परिजनों में गुस्सा

हरिद्वार के न्यू देवभूमि अस्पताल में एक 22 वर्षीय प्रसूता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे परिजनों में गुस्सा और रोष व्याप्त है। जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत भोगपुर निवासी 22 वर्षीय महिला पूरी तरह स्वस्थ थी और प्रसव पीड़ा होने पर उसे जिला महिला अस्पताल, हरिद्वार में भर्ती कराया गया था। वहां के डॉक्टरों ने उसे “हायर सेंटर” रेफर कर दिया, लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर उसकी हालत इतनी गंभीर कब और कैसे हुई।

परिजनों के आरोप

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने पहले ₹40,000 की मांग की, जो कुछ समय बाद बढ़ाकर ₹65,000 कर दी गई। पैसे की व्यवस्था के बीच ही ऑपरेशन किया गया, लेकिन कुछ ही घंटों में प्रसूता की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की, लेकिन सभी डॉक्टर और स्टाफ अस्पताल छोड़कर भाग गए।

पुलिस कार्रवाई

बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और बिना परिजनों की अनुमति के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम जल्द भेजी गई।

न्यू देवभूमि अस्पताल पर आरोप

न्यू देवभूमि अस्पताल पहले भी कई बार विवादों में रहा है। सवाल यह है कि आखिर न्यू देवभूमि अस्पताल में बार-बार ऐसे हादसे क्यों हो रहे हैं और कब तक प्रसूताओं की जान से यूं ही खिलवाड़ होता रहेगा?

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *