December 11, 2025
# Tags
#Blog #Analytics #Candidates #CookBook #Dessert #Education #Election #Events #Feature #Food #Lifestyle #People #politics #Proceeding #School #Space #Sports #Tech news #कार्यवाही #प्रशाशन #सुरक्षा

समाजसेवा की मिसाल — दीपू चौहान बने गरीबों के मसीहा।।

🟥 समाजसेवा की मिसाल — दीपू चौहान बने गरीबों के मसीहा।।

🔸 अपनी सैलरी और बैंक लोन से करते हैं जरूरतमंदों की मदद

🔸 कहा — “सेवा ही मेरा धर्म है, समाज ही मेरा परिवार”

विशेष संवाददाता : अभिषेक यादव 

दिनांक : 19/10/2025

📍 कन्नौज।

त्योहारों की चकाचौंध में जब लोग अपने परिवारों के साथ खुशियाँ बाँटने में व्यस्त हैं, वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपू चौहान ने गरीबों और असहायों के बीच खुशियाँ बाँटने का संकल्प लिया है। समाजसेवा उनके जीवन का मकसद बन चुकी है — उनके लिए यह राजनीति नहीं, बल्कि सेवा का संकल्प है।

 

हर त्यौहार पर चौहान अपने घर के खर्चों में कटौती कर जरूरतमंद परिवारों तक राशन, कपड़े, मिठाई और नगद सहायता पहुँचाते हैं। कई बार उन्होंने अपनी सैलरी और बैंक से लिए गए लोन से भी गरीबों की मदद की है। किसी के सिर पर छत दिलाई, तो किसी के बच्चे की पढ़ाई या इलाज का खर्च उठाया।

 

दीपू चौहान भावुक होकर कहते हैं —

 

> “जब किसी गरीब की आँखों में चमक और चेहरे पर मुस्कान देखता हूँ, तो लगता है मेरी मेहनत सफल हुई — वही मेरी सबसे बड़ी पूँजी है।”

 

 

🌹 “अखिलेश यादव जी से मिली प्रेरणा”

 

दीपू चौहान ने बताया कि उन्हें समाजसेवा की प्रेरणा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी से मिली है। उन्होंने कहा —

 

> “अखिलेश यादव जी आज सत्ता में नहीं हैं, फिर भी लगातार जनता के बीच हैं — कभी मेधावी बच्चों को लैपटॉप देकर, तो कभी पीड़ित परिवारों तक सहायता पहुँचाकर।

उनसे मैंने सीखा है कि असली राजनीति का मतलब सिर्फ कुर्सी नहीं, बल्कि जनता की सेवा है।”

 

 

🌾 “मुझे टिकट नहीं, सेवा चाहिए”

 

वरिष्ठ सपा नेता ने कहा कि राजनीति में उनका उद्देश्य सत्ता या पद प्राप्त करना नहीं, बल्कि समाज के हर कमजोर वर्ग की आवाज बनना है।

 

> “अगर मुझे टिकट का लालच होता, तो 2022 में मांग सकता था जब स्वयं अखिलेश यादव जी का संदेश आया था।

लेकिन मैं सत्ता की नहीं, सेवा की राजनीति करता हूँ।”

 

❤️ “त्योहार सबके लिए हों — कोई बच्चा भूखा न रहे”

दीपू चौहान का यह संकल्प है कि —

 

> “कन्नौज का कोई बच्चा मिठाई के बिना और कोई गरीब पेट भर भोजन के बिना त्योहार न मनाए।”

 

 

उनकी इस निस्वार्थ सेवा भावना ने उन्हें जनता के बीच ‘गरीबों का मसीहा’ बना दिया है। कन्नौज की गलियों में, बस्तियों में और गांवों में लोग उन्हें सच्चे समाजवादी और मददगार नेता के रूप में याद करते हैं।

 

सपा के वरिष्ठ नेता दीपू चौहान जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री वितरित करते हुए। उनके चेहरे पर वही संतोष झलकता है, जो किसी की मदद करने से मिलता है।

 

 

🗞️ रिपोर्ट : न्यूज़ हरिद्वार यू पी/यू. के.

📍 कन्नौज (उत्तर प्रदेश)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *