December 11, 2025
# Tags
#Blog #Analytics #Business #Candidates #Education #Events #Fashion #Feature #Haridwar #Lifestyle #People #Proceeding #Roorkee #Sports #Tech news #Tennis #travel #Yatra #कलियर #बिज़नेस #भाजपा #रानीपुर विधानसभा #रुड़की

विधायक आदेश चौहान ने किया आर.आर.आर. मोटर्स का शुभारंभ, बोले—युवा उद्यमियों को मिल रहा प्रोत्साहन।।

विधायक आदेश चौहान ने किया आर.आर.आर. मोटर्स का शुभारंभ, बोले—युवा उद्यमियों को मिल रहा प्रोत्साहन।।

 

विशेष संवाददाता : विजय यादव 

 दिनांक : 17/10/2025

 

 

हरिद्वार/शिवालिक नगर।

शिवालिक नगर के क्लस्टर एम–6 में शुक्रवार को आर.आर.आर. मोटर्स का विधिवत शुभारंभ हवन–पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि, व्यापारी एवं सामाजिक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

विधायक आदेश चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में युवा वर्ग उद्यम की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जो आत्मनिर्भर भारत की भावना को सशक्त कर रहा है। उन्होंने प्रतिष्ठान संचालक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे प्रयास स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं और आर्थिक प्रगति का मार्ग खोलते हैं।

 

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, पार्षद श्री पंकज चौहान, व्यापार मंडल शिवालिक नगर के अध्यक्ष श्री सिन्हा जी, यादव महासभा हरिद्वार के अध्यक्ष श्री हरि यादव, महासचिव श्री आशाराम यादव, कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद यादव, प्रदेश संयोजक श्री कामेश्वर, एवं अन्य पदाधिकारी—श्री रूपलाल, श्री त्रिभुवन सिंह, श्री संतोष यादव, अभिषेक यादव (मीडिया प्रभारी) सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

प्रतिष्ठान के संचालक श्री शिवप्रसाद सिंह यादव तथा मैनेजर विशाल यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर थाना रानीपुर प्रभारी श्री शांति स्वरूप गंगवार मय टीम, श्री घनश्याम जी, श्रीकृष्ण आचार्य जी, राजकुमार जी, अनिल जी, विवेक यादव आदि ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

 

कार्यक्रम में बोलते हुए मैनेजर विशाल यादव ने बताया कि आर.आर.आर. मोटर्स में वाहन धुलाई, स्पेयर पार्ट्स, नई तकनीकी सेवाएं और अन्य सुविधाएं सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि आम जन को बेहतर और किफायती सेवा मिल सके।

 

उद्घाटन कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने प्रतिष्ठान की उज्ज्वल सफलता की कामना की और कहा कि इस प्रकार के व्यवसाय क्षेत्रीय विकास और रोजगार सृजन में अहम भूमिका निभाते हैं।

 

 

(रिपोर्ट : न्यूज़, हरिद्वार संवाददाता )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *