December 11, 2025
# Tags
#Blog #Analytics #Chief minister #Crime #DM #Haridwar #People #Police #Proceeding #Roorkee #Tech news #कार्यवाही #पुलिस #प्रशाशन #रुड़की #सुरक्षा

लक्सर में भूमि विवाद पर त्वरित कार्रवाई: उप निरीक्षक नवीन चौहान की अगुवाई में तीन गिरफ्तार।।

लक्सर में भूमि विवाद पर त्वरित कार्रवाई: उप निरीक्षक नवीन चौहान की अगुवाई में तीन गिरफ्तार।।

विशेष संवाददाता : विजय यादव

 

हरिद्वार, 03 अक्टूबर 2025: हरिद्वार जिले के लक्सर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद के कारण उत्पन्न तनाव को नियंत्रित करने में उप निरीक्षक नवीन चौहान की टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार के निर्देशों के अनुपालन में, उप निरीक्षक नवीन चौहान ने अपनी टीम के साथ भिक्कमपुर क्षेत्र में शांति भंग करने वाले तीन युवकों को तुरंत हिरासत में लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। चौहान की सतर्कता और नेतृत्व ने स्थानीय निवासियों में सुरक्षा की भावना जगाई है।

 

उप निरीक्षक नवीन चौहान, जो लक्सर कोतवाली में तैनात हैं, ने घटना की जानकारी मिलते ही टीम गठित की और मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को जमीनी विवाद के चलते तीन व्यक्ति आपस में भिड़ गए, जिससे क्षेत्रीय शांति प्रभावित हुई। चौहान की अगुवाई में पुलिस ने स्थिति को संभाला और आरोपियों को पकड़ा। इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 170 के तहत कार्रवाई की गई, जो शांति भंग से जुड़ी है। चौहान ने खुद आरोपियों से पूछताछ की और साक्ष्य जुटाए, जिससे मामला मजबूत हुआ।

 

गिरफ्तार युवकों में सूर्यप्रताप (25 वर्ष), पुत्र रामकुमार, निवासी ग्राम मजलिसपुर तौफिर, थाना भोपा, जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश); पारस (27 वर्ष), पुत्र रामकुमार, निवासी समाना उर्फ रामराज, थाना रामराज, जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश); और अनिल (21 वर्ष), पुत्र कुंवरपाल, निवासी ग्राम रामपुर रायघटी, थाना कोतवाली लक्सर, जनपद हरिद्वार शामिल हैं। विवाद पुराने भूमि झगड़े से जुड़ा है, और दो आरोपी उत्तर प्रदेश से हैं।

 

उप निरीक्षक नवीन चौहान की टीम में कांस्टेबल अमित रावत, संजय पंवार और दिगम्बर राय भी थे, लेकिन चौहान का नेतृत्व निर्णायक साबित हुआ। एसएसपी हरिद्वार ने चौहान की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे अधिकारी पुलिस की छवि मजबूत करते हैं। चौहान ने नागरिकों से अपील की कि विवादों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाएं। इस कार्रवाई से क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई है। जिला प्रशासन ने भूमि विवाद निपटारे के लिए कैंप लगाने का ऐलान किया। स्थानीय लोग चौहान को ‘शांति का रक्षक’ कह रहे हैं। जांच जारी है।

 

रिपोर्ट:

न्यूज़ हरिद्वार संवाददाता

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *