December 10, 2025
# Tags
#Blog #Analytics #Chief minister #Congress #Dehradun #DM #Education #Events #Feature #Haridwar #Lifestyle #People #Police #politics #School #Tech news #world #पुलिस #प्रशाशन #बिज़नेस #भाजपा #रानीपुर विधानसभा #रुड़की #सुरक्षा

हरिद्वार पुलिस ने गांधी-शास्त्री जयंती पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि।।

हरिद्वार पुलिस ने गांधी-शास्त्री जयंती पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि।।

विशेष संवाददाता : विजय यादव 

दिनांक : 02/10/2025

 

हरिद्वार, 2 अक्टूबर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के पावन अवसर पर हरिद्वार पुलिस ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने दोनों महापुरुषों के योगदान को याद करते हुए सलामी दी और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। एसएसपी हरिद्वार ने इस मौके पर पुलिस बल को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गांधीजी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत आज भी विश्व शांति का आधार हैं, जबकि शास्त्रीजी का ‘जय जवान, जय किसान’ नारा देश की आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।

 

कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस लाइन में सलामी के साथ हुई, जहां एसएसपी ने दोनों महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने जोर देकर कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा को सबसे बड़ी शक्ति बताकर पूरी दुनिया को प्रेरित किया, जिससे स्वतंत्र भारत का निर्माण संभव हुआ। वहीं, लाल बहादुर शास्त्री के सादा जीवन और किसानों-जवानों के प्रति समर्पण ने राष्ट्र को नई दिशा दी। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से अपील की कि वे जनता के साथ शालीनता और अनुशासन से व्यवहार करें, ताकि समाज में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

 

पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक क्राइम जितेंद्र मेहरा ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। जनपद के सभी थानों और कार्यालयों में भी समान कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां पुलिसकर्मियों ने उनके बलिदान को याद किया और नमन किया। हरिद्वार पुलिस ने इस अवसर पर संदेश दिया कि गांधीजी और शास्त्रीजी के विचार समय की सीमाओं से परे हैं। वे आने वाली पीढ़ियों को देश की सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे।

यह कार्यक्रम न केवल पुलिस बल के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि आम जनता को भी इन महापुरुषों के योगदान की याद दिलाता है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस का दायित्व है कि वे इन आदर्शों को अपनाकर समाज की सेवा करें। कुल मिलाकर, यह जयंती समारोह राष्ट्रभक्ति और समर्पण का प्रतीक बना। (शब्द संख्या: 248)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *