December 13, 2025
# Tags
#Blog #Analytics #Candidates #Events #Haridwar #Lifestyle #People #politics #Tech news

जन अधिकार पार्टी की हरिद्वार में धमाकेदार एंट्री: आजाद अली ने BJP-कांग्रेस पर साधा निशाना, दो नेता पार्टी में शामिल।।

जन अधिकार पार्टी की हरिद्वार में धमाकेदार एंट्री: आजाद अली ने BJP-कांग्रेस पर साधा निशाना, दो नेता पार्टी में शामिल।।

विशेष संवाददाता : विजय यादव 

दिनांक : 01/10/2025

 

 

हरिद्वार। जन अधिकार पार्टी (जन शक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली ने हरिद्वार में पार्टी की जड़ें मजबूत करने का अभियान तेज कर दिया है। बुधवार को ज्वालापुर के मोहल्ला कोटनिफ्स में असलम खान के आवास पर आयोजित बैठक में उन्होंने युवाओं से पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया। इस दौरान निर्दलीय पार्षद अहसान अंसारी, राव रिजवान, राव आबाद, असलम खान, राव वसीम, राव शाहबाज और राव आहद उर्फ छोटू ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बैठक में भारी संख्या में युवा और विभिन्न समुदायों के प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे। राव शाहबाज ने बैठक का संचालन किया।

 

आजाद अली ने पार्टी की नीतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने जनता को वर्षों से ठगा है। कांग्रेस के 70 वर्षों के शासन और भाजपा के 11 वर्षों में जनता को सिर्फ लूटा गया। उन्होंने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, युवाओं की बेरोजगारी, किसानों की परेशानियां, खराब सड़कें और ज्वालापुर के वार्डों की दुर्दशा पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “ज्वालापुर में सफाई और सड़कें बदहाल हैं। हरिद्वार में अपराध लगातार बढ़ रहा है, आम नागरिक सुरक्षित नहीं। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था भी चरमरा गई है। हमें इन सबमें सुधार लाकर विकास सुनिश्चित करना होगा। बदलाव के लिए अच्छे लोगों को आगे लाना पड़ेगा।”

 

बैठक में फल-सब्जी आढ़ती यूनियन के अध्यक्ष इमरान मंसूरी, शमशाद कुरैशी, राव राहिल, राव अरमान, मोहम्मद ताज, राव वसीम, नेक मोहम्मद, राव रोहिल, कामरान मंसूरी, आरिफ अंसारी, शाकिर हुसैन, ओवैस अंसारी, राव शारिक, आसिफ अब्बासी, समर खान, राव गुलशेर, अखिल, शाहनवाज, निजाम, अहसान शाह, मांगा हसन, आशु आजम, तारिक, सुलेमान बट्ट, शाहनजर आदि उपस्थित रहे।

 

इसके अलावा, जिला कार्यालय हरिद्वार में आजाद अली की मौजूदगी में दो प्रमुख नेताओं ने पार्टी जॉइन की। हरिद्वार विधानसभा से सुनीता साहू ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर और रानीपुर विधानसभा से मोहम्मद जैन उर्फ अमन ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देकर जन अधिकार पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आजाद अली ने दोनों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि यह पार्टी की मजबूती का संकेत है।

 

यह घटनाक्रम हरिद्वार की राजनीति में नया मोड़ ला सकता है, जहां स्थानीय मुद्दों पर जोर देकर जन अधिकार पार्टी युवाओं और आम जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि आगामी चुनावों में वे मजबूत दावेदारी पेश करेंगे।

 

रिपोर्ट : न्यूज़ हरिद्वार संवाददाता

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *