December 10, 2025
# Tags
#Analytics #Blog #Chief minister #Crime #DM #Haridwar #People #Police #politics #Tech news #कार्यवाही #पुलिस #प्रशाशन #सुरक्षा

फर्जी ट्रस्ट और जमीन घोटाले का भंडाफोड़, हरिद्वार पुलिस ने तीन वांछित अभियुक्त दबोचे।।

फर्जी ट्रस्ट और जमीन घोटाले का भंडाफोड़, हरिद्वार पुलिस ने तीन वांछित अभियुक्त दबोचे।।

 

विशेष संवाददाता : विजय यादव 

दिनांक : 28/09/2025

 

हरिद्वार। SSP अजय सिंह के निर्देश पर अपराध व ठगी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। फर्जी ट्रस्ट एवं भूमि दस्तावेज तैयार कर लोगों से ठगी और मारपीट करने वाले गिरोह के तीन वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने दबोच लिया है। SSP ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी प्रकार के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

ज्वालापुर और बहादराबाद पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान स्वामी हंसदेश पुनियानी उर्फ हंसराज शिष्य जयदेव निवासी C-27, श्रीराम मंदिर गली, गोविन्दपुरा, दिल्ली; सुनील कत्याल उर्फ कालिया पुत्र मुलकराज निवासी ग्राम कलानौर, रोहतक, हरियाणा; और रोहताश पुत्र स्व. आशाराम निवासी शिवधाम ट्रस्ट, श्रवणनाथ नगर, कोतवाली नगर, हरिद्वार के रूप में हुई है। ये सभी अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहे थे और गैंगस्टर एक्ट में वांछित थे।

 

पुलिस जांच में सामने आया है कि ये लोग ट्रस्ट व जमीन के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर भोले-भाले लोगों से मोटी रकम वसूलते थे। विरोध करने पर मारपीट व धमकाने से भी बाज नहीं आते थे। गिरोह के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

 

SSP हरिद्वार ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की जमीन खरीद-फरोख्त से पूर्व दस्तावेजों की पूरी तरह से जांच कर लें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने कहा कि ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कसना जारी रहेगा।

 

इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहना दी है।

 

रिपोर्ट : न्यूज़ हरिद्वार संवाददाता

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *