December 10, 2025
# Tags
#Blog #Analytics #Chief minister #Congress #Dehradun #DM #Education #Events #People #PM yojana #Police #politics #Tech news #प्रशाशन #भाजपा #सुरक्षा

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत शिविर का आयोजन।।

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत शिविर का आयोजन।।

संवाददाता : ज्योति यादव

दिनांक : 24/09/2025

देहरादून : भानियावाला। स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर चिकित्सा केन्द्र कन्हरवाला में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड ०३ कान्हरवाला की सभासद श्रीमती डॉ. कल्पना नेगी राणा के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, फतेहपुर टांडा की टीम द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच, टी.बी. स्क्रीनिंग, सिकल सेल, बी.पी., शुगर इत्यादि की जांच की गई। यह शिविर गर्भवती महिलाओं की जांच हेतु आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 70 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र थपलियाल एवं एनम संतोषी पुरोहित एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे तथा इसके साथ ही हिमालयीय आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय फतेहपुर टांडा के चिकित्सक

डॉ. रंजना बटोला,डॉ. सोनाली जुगरान, डॉ पूजा राणा,डॉ.अक्षय वर्मा,सभी चिकित्सकों द्वारा लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं परामर्श प्रदान किया गया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *