December 11, 2025
# Tags
#Analytics #Blog #Candidates #Ganga #Haridwar #Lifestyle #People #politics #Proceeding #Swiming #Tech news #सुरक्षा

लगातार बारिश से जलभराव, जनजीवन प्रभावित। बजुर्ग और बच्चे घरों में कैद ।।

लगातार बारिश से जलभराव, जनजीवन प्रभावित। बजुर्ग और बच्चे घरों में कैद ।।

विशेष सवाददाता : अभिषेक यादव

दिनांक : 16/09/25

 

हरिद्वार। शहर में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है। जगह-जगह सड़कों और गलियों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।

 

रेलवे स्टेशन रोड, ज्वालापुर, मायापुर और भूपतवाला इलाके में जलभराव की स्थिति अधिक देखने को मिली। वाहन चालकों को पानी से होकर गुजरना पड़ा, वहीं पैदल चलने वाले लोग भी परेशान नजर आए।

 

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। गंगा का जलस्तर भी बढ़ रहा है, लेकिन अभी खतरे के निशान से नीचे है।

 

बारिश से एक ओर गर्मी और उमस से राहत मिली है, तो वहीं दूसरी ओर पानी भरने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। स्थानीय लोग बारिश के बीच अपने जरूरी कामों को निपटाने में मशगूल नजर आए।

 

रिपोर्ट : न्यूज़ हरिद्वार संवददाता

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *