December 14, 2025
# Tags
#Analytics #Blog #Chief minister #Congress #Dehradun #DM #Haridwar #People #politics #Proceeding #Roorkee #Tech news #कार्यवाही #प्रशाशन #भाजपा #सुरक्षा

गन्ना बकाया भुगतान को लेकर ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर की पहल, गन्ना मंत्री से मिले तीनों विधायक।।

गन्ना बकाया भुगतान को लेकर ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर की पहल, गन्ना मंत्री से मिले तीनों विधायक।।

दिनांक : 16/09/25

विशेष सवाददाता : विजय यादव 

देहरादून। गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को राजधानी में महत्वपूर्ण बैठक हुई। ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर के नेतृत्व में विधायक हाजी फुरकान अहमद (मंगलौर) और हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने गन्ना एवं चीनी विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा से उनके आवास पर मुलाकात की। मुलाकात में इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों का लंबित बकाया भुगतान प्रमुख मुद्दा रहा।

 

गौरतलब है कि इकबालपुर मिल पर इस सत्र का लगभग 20 करोड़ रुपये गन्ना किसानों का बकाया है। बकाया भुगतान की मांग को लेकर उत्तराखंड किसान मोर्चा यूनियन के बैनर तले किसान बीते 20 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों की इसी लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने साथी विधायकों संग मंत्री से वार्ता की और गन्ना किसानों की आवाज बुलंद की।

 

बैठक के दौरान विधायकों ने कहा कि किसान गन्ने की खेती कर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान देते हैं। ऐसे में गन्ना भुगतान समय पर न होना किसानों के जीवन पर सीधा असर डालता है। उन्होंने मंत्री से मांग की कि इकबालपुर मिल पर लंबित बकाया को जल्द से जल्द जारी कराया जाए, ताकि गन्ना किसानों को आर्थिक राहत मिल सके।

 

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विधायकों को आश्वस्त किया कि किसानों के हितों से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इकबालपुर मिल पर बकाया लगभग 20 करोड़ रुपये का भुगतान तराई सत्र से पहले अवश्य कराया जाएगा। इसके अलावा गन्ना किसानों की अन्य समस्याओं और मांगों पर भी गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिया।

 

विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने बैठक के बाद कहा कि किसानों के हक और अधिकारों की लड़ाई में वे सदैव किसानों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर भुगतान मिलना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।

 

मुलाकात के दौरान विधायक हाजी फुरकान अहमद और अनुपमा रावत ने भी किसानों की समस्याओं को विस्तार से रखा और गन्ना मंत्री से शीघ्र समाधान की अपेक्षा जताई।

 

किसानों को उम्मीद है कि विधायक रवि बहादुर की पहल और मंत्री के आश्वासन से इकबालपुर चीनी मिल पर लंबित बकाया जल्द ही निपटाया जाएगा।

 

रिपोर्ट : हरिद्वार न्यूज़ सवाददाता

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *